IND vs NZ: वनडे की हार के बाद भारतीय टीम ने टी20 में तहलका मचा दिया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने तैयारियों परखने उतरी टीम इंडिया ने पहले मैच में ही पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन किया है. भारत कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस हार गये. IND vs NZ मैच में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
और भारत के बल्लेबाजो ने कीवी कप्तान को पछतावा के लिए मजबूर कर ही दिया. IND vs NZ भारत ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करके कीवी के सामने 238 रन का लक्ष्य रखा. और साथ में टी20 में भारत ने अपना सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड भी बना दिया. भारत ने कीवी को इस मैच में 48 रन से हरा दिया और 1-0 से बढ़त ले ली.
अभिषेक की तूफानी अंदाज, फिर रिंकू ने पूरी की कसर
IND vs NZ: पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से संजू सैमसन और अभिषेक पारी की शुरुआत करने उतरे. IND vs NZ के दूसरे ओवर में ही संजू ने 2 चौके लगाये. लेकिन ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 7 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. नंबर 3 पर ईशान ने आते हो बाउंड्री जरुर मारी लेकिन जल्द ही 8 रन बनाकर आउट हुए. वही दूसरी ओर अभिषेक नाम का तूफ़ान छक्के की बारिश करने लगा.
अभिषेक कही नही रुके और एक के बाद एक जमकर छक्के जड़े. उनका साथ सूर्या ने दिया. दोनों ने मजबूत और तेज साझेदारी की. दोनों ने खुलकर शॉट खेला.हालाँकि सूर्या ने भी 22 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गये. अभिषेक ने 35 गेंद में 84 रन जड़े जिसमे 8 छक्के, 5 चौका लगाया. इसके बाद हार्दिक ने 16 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने 15 ओवर में ही 185 के लगभग बना लिए. लेकिन विकेट जल्दी गिरने के बाद रिंकू सिंह पर जिम्मेदारी थी और उन्होंने अपना काम भी किया. वह मैच को आखिरी तक गये. रिंकू सिंह ने 20 गेंद में 44 रन बनाकर पारी को समाप्त किये. रिंकू सिंह 4 चौका और 3 छक्के भी जड़े. भारत ने IND vs NZ में 238 रन लक्ष्य खड़ा किया.
IND vs NZ में भारत के गेंदबाज का भी जलवा, मिला जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बदलाव देखने को मिला अर्शदीप ने पहला ओवर डाला उसमे उन्होंने डेवोन कांनवे को आउट कर दिया. लेकिन दूसरा ओवर बुमराह को ना देकर हार्दिक को थमा दी. हार्दिक ने भरोसा जीता और विकेट भी चटका लिए. कीवी का एक के बाद एक बल्लेबाज आउट तो हुए लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन तेज तरार पारी खेली. 40 गेंद में उन्होंने 78 रन बनाया और उनका विकेट अक्षर को मिला. और न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 190 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना सकी और 48 रन से हार मिली
