Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच नागपुर के मैदान में खेला गया. इस मैदान में जमकर रन बरसे. भारत ने बड़ा लक्ष्य बनाया तो न्यूजीलैंड भी कही से कम नहीं दिखी. वही कीवी टीम के तरफ से भी 190 रन का पीछा कर लिया गया था. इस मैच में 420 रन बने लेकिन भारत के तरफ से अर्शदीप  सिंह (Arshdeep Singh) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इस मैदान में भी कम रन ही दिए. मैच में Arshdeep Singh ने शुरुआती में ही विकेट झटक कर भारत को शुरुआत दिला दी साथ में ही उन्होंने 4 ओवर में 31 रन दिया जहाँ सब गेंदबाज बुमराह के ओवर में भी रन पड़े.

Arshdeep Singh ने बार-बार अन्दर-बाहर किये जाने पर गंभीर पर साधा निशाना

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने ओनी गेंदबाजी से हमेशा टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है. उन्होंने गेंदबाजी से विकेट झटके है और मौजूदा समय के प्रमुख विकेटटेकर गेंदबाज बन चुके है. लेकिन गंभीर के कोचिंग पद संभालने के बाद टीम इंडिया में अभी उनको अन्दर बाहर किया जाता  रहा है. अर्शदीप को कभी वनडे में मौका मिलता है तो कभी उनको बाहर कर दिया जाता है. इस पर उन्होंने जवाब दिया है और यह जवाब कई लोग गंभीर को साधते हुए देख रहे है. अर्शदीप सिंह ने कहा कि,

“जैसे मैं टीम में अंदर-बाहर होता रहता हूं, वैसे ही मेरी गेंद भी अंदर-बाहर जाती है. इसका भी अपना फायदा है, इसलिए मैं इसे एन्जॉय कर रहा हूं”

आगे Arshdeep Singh ने कहा जो मेरे नियंत्रण में नही उसमे कुछ नही कर सकता

‘मेरा काम हर समय तैयार रहना है और जब भी टीम मुझे किसी भी प्रारूप में नई या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने के लिए कहेगी, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. मेरा लक्ष्य इस सफर का आनंद लेना, वर्तमान में बने रहना और जो मेरे नियंत्रण में है उस पर ध्यान केंद्रित करना है, जो (चयन) मेरे नियंत्रण में नहीं है उसके बारे में मुझे चिंता नहीं करनी चाहिए’

ALSO READ:Abhishek Sharma: “मै अपने लिए नहीं देश…”, प्लेयर ऑफ़ मैच का अवार्ड लेते हुए अभिषेक शर्मा ने दिया बयान