IND vs NZ: दूसरे टी20 में बदल गयी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, सूर्या ने अपने जिगरी को बाहर कर, गंभीर के चेले की करायी एंट्री

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टी20 मैच न्यू रायपुर के मैदान में खेला जायेगा. पहले टी20 में भारत ने आसानी से जीत हासिल की थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 238 रन का लक्ष्य रखा था. हालाँकि यह मैच (IND vs NZ) नागपुर के मैदान खेला जा रहा था तो रन खूब बने. न्यूजीलैंड ने भी 190 तक स्कोर पहुंचा चुकी थी लेकिन 48 रन से हार मिली. लेकिन इस मैच में जीत के बाद भारत को एक झटका लगा. जिसकी वजह से अब दूसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा.

IND vs NZ के दूसरे टी20 में बदल गयी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

IND vs NZ के दूसरे टी20 मैच भारतीय टीम को मजूबरन टीम में बदलाव करना होगा. दरअसल पहले मैच में भारत जब गेंदबाजी करने उतरी तो अक्षर पटेल 16वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे इस बीच डेरिल मिचेल ने जोर से शॉट लगाया उसे अक्षर ने रोकने की कोशिश की और गेंद उंगली को छूकर निकला गयी. तभी अक्षर किन उंगली से खून निकलता हुआ दिखा. जोर से कराहते हुए दिखे. और तुरंत आइदान छोड़कर वापसी जाना पड़ा. अब दूसरे मैच में जयादा गैप नही था इसलिए उनका खेलना अभी मुश्किल ही होगा. ऐसे में IND vs NZ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन बदलते हुए नजर आ सकती है.

सूर्या ने जिगरी खिलाड़ी को बाहर कर, गंभीर के चेले को देंगे मौका

IND vs NZ  के प्लेइंग इलेवन की बात करे तो भारतीय टीम में कप्तान कुछ खिलाड़ी का खेलना तय है लेकिन इस मैच में अक्षर के बाहर होने से सूर्या अपने जिगरी कुलदीप को मौका नही दे सकेंगे. दरअसल, कुलदीप केवल गेंदबाजी करा सकते है. लेकिन गंभीर के जिगरी हर्षित राणा ने आज कल अपनी बल्लेबाजी और लम्बे छक्के के लिए जाने जा रहे है. इसलिए हर्षित को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. वही ईशान किशन अभी खेलते हुए नजर आ सकते है.

IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग xi

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

ALSO READ:बांग्लादेश के बाहर होते पाकिस्तान में मचा हड़कंप, टी20 वर्ल्ड कप से नाम वापस लेने की धमकी, बदल जायेगा शेड्यूल