आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 से अब बांग्लादेश बाहर हो चुका है. भारत में टी20 विश्वकप खेलने से मना करने के बाद आईसीसी अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया जा सकता है. हालाँकि जब इस फैसले पर वोटिंग हुई तो पाकिस्तान ने बस बांग्लादेश का साथ दिया है. अब पाकिस्तान की कई मीडिया रिपोर्ट्स आ रही है. जिसमे यह बताया जा रहा है कि पाकिस्तान भी अपना नाम वापस ले सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब अपनी टी20 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड का किया ऐलान, बाबर-शाहीन को लेकर चौकाया
दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. जिसमे टी20 मैच खेला जायेगा यह मैच टी20 वर्ल्ड कप से पहले होना है. इसलिए इसे टी20 विश्वकप से जोड़ कर देखा जा रहा है. पाकिस्तान ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वही पाकिस्तान ने बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को लेकर चौका दिया है. दरअसल यह दोनों खिलाड़ी हाल ही में बीबीएल में कुछ खास नहीं रहा था और यह दोनों खिलाड़ी को टूर्नामेंट से साइडलाइन कर दिया गया था. और अब पाकिस्तान ने अपने टी20 स्क्वाड में शामिल कर लिया है .
रिजवान की छुट्टी, इन खिलाड़ी को मौका
खास बात ये है कि इस स्क्वाड से भी मोहम्मद रिजवान की छुट्टी हुई है. अब लगता है कि पूरी तरह से टीम से छुट्टी हो गई है. वे बीबीएल में खेल रहे हैं, लेकिन वहां उनसे भी रन नहीं बन रहे हैं. अब वे पाकिस्तानी टीम में भी शामिल नहीं किए गए हैं. सलमान अली आघा टीम के कप्तान है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम:
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।
सीरीज का शेड्यूल
पहला T20I : गुरुवार : 29 जनवरी
दूसरा T20I : शनिवार : 31 जनवरी
तीसरा T20I : रविवार : 1 फरवरी
