IND vs NZ: पॉवरप्ले में ही हार रही थी टीम इंडिया, गंभीर की इस चाल से पलट गया गेम, ईशान-सूर्या ने हिला दी रायपुर की धरती,
IND vs NZ: पॉवरप्ले में ही हार रही थी टीम इंडिया, गंभीर की इस चाल से पलट गया गेम, ईशान-सूर्या ने हिला दी रायपुर की धरती,

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत आज दूसरा टी20 मैच रायपुर के मैदान में खेला गया. पहला मैच जीतने के बाद भारत आत्मविश्वास के साथ उतरी हालाँकि इस मैच में भारत ने टॉस जीत लिया. और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. इस बार टीम में बदलाव किये अक्षर चोटिल के वजह से बाहर हुए. वही बुमराह को आराम दिया गया. IND vs NZ के दूसरे मैच में हर्षित और कुलदीप को इनकी जगह मौका दिया गया. न्यूजीलैंड ने भी अपने टीम में बदलाव किये. IND vs NZ में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा है. और भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को भी 15 ओवर मे ही हासिल कर लिए. 7 विकेट से मिले जीत.

स्टेडियम में हो गया था सन्नाटा, लेकिन ईशान-सूर्या ने पलट दिया बाजी

IND vs NZ: लक्ष्य बड़ा था लेकिन अभिषेक पर भरोसा था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. पहले ओवर में जीवन दान के बावजूद संजू सैमसन 6 रन पर बनाकर आउट हुए. इसके बाद पहले ही गेंद पर अभिषेक आउट हुए. स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया था. पर एक बार ईशान किशन जो लम्बे समय बाद वापसी किये इस बार उन्होंने दिखा दिया उनकी वापसी क्यों हुई. ईशान ने हर गेंदबाज को पिटा हर दूसरे गेंद पर उनकी बाउंड्री थी.

ईशान ने IND vs NZ के  पॉवर प्ले में जबरदस्त बल्लेबाजी की. वह टीम का भरोसा बने और मुश्किल से निकल कर टीम को जीत की रास्ते पर लाये. उनका साथ कई दिनों से आउट ऑफ़ फॉर्म रहे कप्तान सूर्या ने साथ दिया. सूर्यकुमार यादव इस बार उन्होंने हर एक फेवरेट शॉट खेला और छक्के जाड़े चौके जड़े. ईशान के आउट होने के बाद उन्होंने अपना फर्ज निभाया और सूर्या ने चौको और छक्को की कमी नहीं की. दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई . सूर्या ने लम्बे समय बाद अर्धशतक जमाया. और रुके ही उन्होंने 82 रन37 गेंद  और दुबे 17 गेंद में 35 रन ने बनाकर जीत हासिल क.

अर्शदीप की पिटाई, कुलदीप ने पलट दिया गेम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी (IND vs NZ) न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन शुरुआत मिली. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने सिर्फ 27 गेंद में नाबाद 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

भारत के लिए अर्शदीप सिंह सबसे महंगे गेंदबाज रहे. अर्शदीप ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 53 रन दिए. कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए और 35 रन दिए. हर्षित राणा ने 3 ओवर में 35 रन खर्च किए. उन्हें एक सफलता मिली. हार्दिक पांड्या की सबसे कम पिटाई हुई. हार्दिक ने 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट झटका.

ALSO READ:बांग्लादेश के बाहर होते, पाकिस्तान ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, बाबर-शाहीन को लेकर चौकाया, देखें पूरा स्क्वाड