Shivam Dube: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रायपुर के मैदान में खेला गया. आज भारत ने टॉस भी जीता. पहले बल्लेबाजी का न्योता कीवी टीम को दिया. इस मैच में भारत के प्रमुख गेंदबाज बुमराह को आराम दिया गया था. लेकिन इस मैच में अर्शदीप की गेंदबाजी थोड़ी जरुर महंगी साबोत हुई. और कीवी टीम ने 20ओवर खेलते हुए 208 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया. यकीन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की.
कप्तान सूर्यकुमार यादव का आख़िरकार बल्ला चला. वही ईशान जो 2 साल बाद वापसी किये दोनों ने मिलकर मैच को जीत के दहलीज पर ला दी थी. सूर्या और दुबे (Shivam Dube) ने मिलकर इसे खत्म कर दिया. दुबे ने भी इस मैच में बेहतरीन पारी खेली. लम्बे शॉट लागए.
शिवम् दुबे (Shivam Dube) कहा इन दोनों ने ही ख़त्म कर दिया मैच
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने इस मैच में कम समय में ही 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किये और 18 गेंद में 36 रन की अहम् पारी खेल कर जीत भी दिलाई. उनकी तेज तरार पारी की मदद से भारत महज 15.1 ओवर में ही मैच खत्म कर सका. जीतने के बाद Shivam Dube ने कहा कि,
“ईशान और सूर्या की शानदार बल्लेबाजी. मुझे लगा कि ईशान ने एक अलग ही पारी खेली – जो कि शीर्ष छह बल्लेबाजों से हर टीम को चाहिए होती है. और हां, पिछले मैच में अभिषेक ने अच्छा प्रदर्शन किया था, और इस मैच में ईशान और सूर्या दोनों ने.”
“उन दोनों के आउट होते ही मैंने पीठ..”, दुबे का खुलासा
दुबे ने जल्द ही विकेट गिरने पर क्या प्लान था इसका खुलासा किया, Shivam Dube ने कहा कि,
“कुछ खास नहीं. मैंने फिजियो को अपनी पीठ की मोबिलाइजेशन करने को कहा, और अंदर सब लोग शांत थे क्योंकि हम जानते हैं कि विकेट कैसा व्यवहार करता है. हां, हमारे दो विकेट गिर गए थे – क्रिकेट तो ऐसा ही है – लेकिन टीम के हर खिलाड़ी में मैच खत्म करने की क्षमता होती है.”
बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन पर जब Shivam Dube से पूछा गया तो कहा कि
“यह स्थिति पर निर्भर करता है. शायद यह बाएं-दाएं बल्लेबाजों के संयोजन की वजह से हुआ क्योंकि ईशान और सूर्या बल्लेबाजी कर रहे थे, और उसके बाद हार्दिक और मैं आए. तो यह उस स्थिति में जो आवश्यक है उस पर निर्भर करता है.
क्या विकेट बल्लेबाजी के लिए पिच सही था
“हां, निश्चित रूप से हमने बहुत अच्छे से लक्ष्य का पीछा किया. इस विकेट पर अच्छा स्कोर क्या होता है, यह कहना मुश्किल है. अगर आपके पास अच्छी गेंदबाजी हो या आप शुरुआती विकेट ले लें, तो बात अलग है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप दो विकेट खो देते हैं, तो आपको पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह कैसा रहेगा.”
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपने गेंदबाजी पर दिया बयान
“हाँ, टीम के लिए अपनी गेंदबाजी से योगदान देने की कोशिश करना बहुत महत्वपूर्ण है. एक ओवर हो या दो ओवर, यह मेरे लिए और टीम के लिए भी महत्वपूर्ण ह”
