IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी, 2 मैच बाद सबसे घातक खिलाड़ी की हुई, देखें

अंडर 19 विश्वकप में भारत की अंडर 19 टीम अपने पहले 2 लीग मुकाबला जीत कर सुपर 6 के लिए क्वालीफाई कर चुका है. अब भारत को अपना आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीत लिया. यह मैच ज़िम्बाब्वे के बुलावायो मैदान में खेला जा रहा है. लेकिन यह मैच टॉस सही समय से नही हो सका है. बारिश की वजह से मैच अपने टाइम से शुरू नही हो सकी है. टॉस भारतीय समय अनुसार 1.25 मिनट पर हुआ और भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का चुनाव किया है.

भारत ने जीता टॉस चुनी गेंदबाजी, दो मैच बाद इस खिलाड़ी की वापसी

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया. बारिश से प्रभवित इस मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. भारत अंडर 19 विश्वकप में ग्रुप बी रखा गया है. जिसके साथ बांग्लादेश, USA और न्यूजीलैंड की टीम है. USA बहर हो चुका है बाकी 3 टीम ने सुपर 6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब आखिरी लीग मुकाबला दोनों देश के बीच खेला  जा रहा है. वही आखिरकार आरोन जार्ज का जो टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है उनकी 2 मैच बाद वापसी हुई है.

टॉस के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग XI

भारत U19 (प्लेइंग XI): वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरोन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान

न्यूजीलैंड U19 (प्लेइंग XI): आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क

ALSO READ:Suryakumar Yadav: जीत के बावजूद ईशान पर भड़के कप्तान सूर्या, लगाया गंभीर आरोप, कहा- वह नहीं चाहता था…