ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 में आख़िरकार आधिकारिक रूप से बांग्लादेश बाहर हो चुका है. लेकिन अब यह सब खत्म हुआ तो पाकिस्तान ने भी नया सर्कस शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेगा या नहीं इस पर अटकले लगना शुरू कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस पर प्रधानमंत्री से मिलकर फैसला लेने को कहा. अब उन दोनों के बीच मीटिंग हो चुकी है. और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अपना बयान जारी किया है. मोहसिन नकवी ने बयान दिया है. आइये जानते है पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा या नहीं.
मोहसिन नकवी और पाकिस्तान प्रधामंत्री की मीटिंग हुआ निर्णय
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और मोहसिन नकवी ने मीटिंग किया गया और क्या आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 पाकिस्तान टीम हिस्सा लेगी. इस पर मीटिंग किया और बयान जारी किया है. नकवी के कहा कि इस पर अंतिम फैसला इसी शुक्रवार या फिर अगले सोमवार को लिया जाएगा. मोहसिन नकवी ने कहा,
“पीएम शहबाज शरीफ ने निर्देश दिया है कि हम सभी विकल्पों को ध्यान में रखते हुए इसका समाधान करें. इस बात पर सहमति बनी कि अंतिम निर्णय शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा.”
टूर्नामेंट से बाहर होने पर लिए गया यह फैसला
हालाँकि अब दोनों का अगला फैसला क्या होगा. यह शुक्रवार और सोमवार में को फैसला लिया जायेगा. ऐसे में खबर की माने तो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलनो को राजी है लेकिन भारत के साथ मैच का बॉयकाट करने का फैलसा ले सकती है. टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का यह हाई वोल्टेज मैच 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा. ऐसे में अगर पाकिस्तान मैच नहीं खेलता है तो उसके दो अंक कट जाएंगे, लेकिन इससे आईसीसी को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.
