IND vs NZ

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरा टी20 मैच  गुवाहाटी के मैदान में खेलने दोनों टीम उतरी. कप्तान सूर्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. भारत ने इस बार टीम में 2 बदलाव किये अर्शदीप को बाहर बैठाया. वरुण को भी आराम दिया. वही जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई. वरुण के रवि बिश्नोई को मौका दिया गया. इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच बदल दिया. IND vs NZ में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम की बल्लेबाजी आज खामोश करने में कामयाब रही. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में  153 रन बनाया. IND vs NZ मैच में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बखिया उधेड़ दिया. और महज

अभिषेक-सूर्या का कोहराम, गेंदबाजी

IND vs NZ में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से पहले गेंद पर संजू सैमसन आउट हुए. ऐसा लगा यह गेम आराम से चलेगा. लेकिन इस बार ईशान भी फॉर्म में थे और अभिषेक साथ मिलकर ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी की. और ईशान ने आते ही छक्के से शुरू किया. हालाँकि वह लम्बी पारी नही लेकिन इम्पैक्ट पारी जरुर खेल सके.

वह 13 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद कप्तान सूर्या उतरे और अभिषेक के साथ मिलकर स्टेडियम के चारो तरफ चौके-छक्के की झड़ी लगा दी. अभिषेक ने केवल 14 गेंद खेलकर अर्धशतक ठोका, दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने. वही सूर्या भी नही थमे. उन्होंने 26 गेंद में 57 रन की पारी खेली. अभिषेक ने 20 गेंद में 68 रन जड़ कर जीत हासिल किये.

हार्दिक पांड्या-बुराह ने किया खामोश

शुरुआती ओवर में हर्षित ने डेवोन कॉनवे को आउट किया लेकिन उसके बाद हार्दिक और जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो पर लगाम ही लगा दिया है. बुमराह ने अपने पहले ओवर के पहले गेंद पर शिफेर्ट का स्टंप ही बिखेर दिया. 112 रन के स्कोर पर टीम के 5 विकेट गिर चुके थे. ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन बनाकर टीम को संभाला लेकिन वो भी रवि बिश्नोई को विकेट दे बैठे. 9 विकेट पर मुश्किल से न्यूजीलैंड 153 रन के स्कोर तक पहुंच पाया.

ALSO READ:बांग्लादेश के बाहर होते शाहिद अफरीदी ने भारत पर उगला आग, ICC पर लगाया पक्षपात का आरोप, कहा- ‘भारत के लिए नियम नही..’