3-0 से हार के बावजूद कप्तान डेरिल मिचेल ने दिया ऐसा बयान, जीत लिया 140 करोड़ भारतीय का दिल, कहा- "यह भारत..."
3-0 से हार के बावजूद कप्तान डेरिल मिचेल ने दिया ऐसा बयान, जीत लिया 140 करोड़ भारतीय का दिल, कहा- "यह भारत..."

न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत से तीसरा मैच गुवाहाटी के मैदान में खेला गया, इस मैच में भारत ने जीत ही नही बल्कि बम्पर जीत हासिल किये. भारतीय टीम ने यह मुकाबला एक तरफ़ा कर दिया ना सर मैच बल्कि सीरीज भी एक तरफ़ा भारत ने अपने नाम किया. भारत ने 5 मैच में 3-0 से यह सीरीज जीत लिया. कीवी कप्तान ने पिछले मैच में कहा था इस टीम के खिलाफ 300 का लक्ष्य सही  रहेगा. लेकिन इस मैच में वह 153 बना सकी और इसलिए भारत ने इस से अहज 10 ओवर में हासिल कर लिया और  रिकॉर्ड जीत हासिल की. सीरीज हारने के बाद कीवी कप्तान डेरिल मिचेल ने बयान दिया.

कीवी कप्तान ने इस हार के बाद भारत को दिया श्रेय

डेरिल मिचेल ने भारत के टीम के बार एबात करते हुए सारा श्रेय भारत को दिया और कहा कि,

“हाँ, मुझे लगता है कि गेंदबाज़ी में भी भारत को श्रेय देना चाहिए. उन्होंने हमारे लिए काफी मुश्किल खड़ी कर दी. ज़ाहिर है, पावरप्ले में विकेट लेना बहुत ज़रूरी होता है. और फिर 150 रन तक पहुँचने के बाद, हम जानते थे कि आगे का खेल चुनौतीपूर्ण होने वाला है.”

“हाँ, मुझे लगता है कि विकेट फिर भी अच्छा था, तेज़ आउटफील्ड और छोटे मैदानों को देखते हुए. मुझे लगता है कि पहली पारी में कटर गेंदें काफी रुक रही थीं. लेकिन मुझे लगता है कि उनकी गेंदबाज़ी की तारीफ़ करनी चाहिए. उन्होंने शुरू से ही हम पर दबाव बनाए रखा. मुझे लगता है कि जब आप पावरप्ले में तीन विकेट खो देते हैं, तो खेल हमेशा मुश्किल हो जाता है. तो हाँ, ईमानदारी से कहूँ तो मुझे लगता है कि यह शायद 180-190 रन का विकेट था.”

 कप्तान से पुछा गया  क्या आप कुछ अलग करने के बारे में सोच सकते थे, जैसे कि तीसरे नंबर पर मिशेल को खिलाना? तो उन्होंने कहा कि, 

“हाँ, मुझे लगता है कि आप खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाओं में रखते हैं और उनसे वैसा प्रदर्शन करवाने की कोशिश करते हैं. मुझे लगता है कि हमारे लिए, यह आने वाले मैचों के लिए अच्छी तैयारी है. आप जानते हैं, ये बिल्कुल विपरीत परिस्थितियाँ हैं, सपाट विकेट वगैरह. मेरा पहला मैच चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ है, जो यहाँ के मैदान से काफी अलग हो सकता है. इसलिए इससे हमें आत्मविश्वास मिल रहा है, खासकर अभी, ताकि हम कुछ दिनों में मैदान पर उतरकर फिर से खेल सकें.”

ALSO READ:प्लेयर ऑफ़ मैच लेते हुए गंभीर-सूर्या पर भड़के जसप्रीत बुमराह, कहा- “मुझे पुरानी गेंद थमा दी और उसे नए गेंद से…”,