न्यूजीलैंड सीरीज जीतते ही टी20 वर्ल्ड कप में भारत को लगा झटका, वाशिंगटन सुन्दर हुए बाहर, गंभीर के चेले को मौका

गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्या का ऐसा जलजला आया जिसमे ने एक तरफ़ा मैच जीत लिया. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज तो जीत लिया लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लेकर भारत को एक बुरी खबर मिली है. भारतीय टीम मैनेजमेंट को अब इसकी चिंता जरुर सताएगी. पहले तिलक वर्मा पूरे न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो चुके है. ताजा खबर के अनुसा तिलक की अब अबकी 2 मैच में वापसी नहीं होनी है. अब तिलक के बाद वाशिंगटन सुन्दर को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है. सुन्दर पहले न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हुए थे .

वाशिंगटन सुन्दर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

वाशिंगटन सुन्दर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गये थे. जिसके बाद वह पूरे टी20 सीरीज से बाहर हुए और उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौक मिला. अब सुन्दर को लेकर ताजा खबर यह है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 से शुरुआती मुकाबले से बाहर हो गये है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरुआती मुकाबलों के लिए वॉशिंगटन सुंदर की उपलब्धता को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है. साइड स्ट्रेन से उबरने में सुंदर को उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है, ऐसे में चयनकर्ता इस संभावना के लिए तैयारी कर रहे हैं कि वह टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में उपलब्ध न हो सकें. इसलिए गंभीर के छेले को निर्देश मिल चुका है.

गंभीर के चेले की लॉटरी,

भारतीय टीम के लिए अगर वाशिंगटन सुन्दर शुरुआती मुकाबले में उपलब्ध नहीं होते है उससे पहले BCCI ने तैयारी कर ली है. बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) को गंभीर के चेले रियान पराग को मैच-रेडी रखने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरुआती मुकाबलों के लिए वॉशिंगटन सुंदर की उपलब्धता को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है. ऐसे में रियान पराग की किस्मत चमक सकती है. और टी20 वर्ल्ड कप खेलने को मौका मिल सकता है.

यान पराग को सुंदर के ‘लाइक-टू-लाइक’ बैक-अप के तौर पर चिन्हित किया गया है और सूत्रों के अनुसार उन्हें जरूरत पड़ने पर तैयार रहने को कहा गया है. आपको याद होगा गौतम गंबीर जब कोच बने तो अपने पहले दौरे पर वो रियान पराग को टीम के साथ लेकर गए थे.

ALSO READ:सीरीज जीतने के बाद भारत को लगा झटका, बचे हुए 2 मैच से बाहर हुआ सूर्या का धुरंधर बल्लेबाज, इस खिलाड़ी को मिला मौका