Ishan Kishan: शतक लगाते रोने लगे ईशान, शतक नहीं विश्व रिकॉर्ड बनाया ईशान ने, चकनाचूर कर दिया रोहित का रिकॉर्ड
Ishan Kishan: शतक लगाते रोने लगे ईशान, शतक नहीं विश्व रिकॉर्ड बनाया ईशान ने, चकनाचूर कर दिया रोहित का रिकॉर्ड

Ishan Kishan: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तिरुवंतपुरम मैदान में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत कुछ ख़ास तो नही रही. संजू सैमसन के रूप में पहला झटका लगा. वह महज 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अभिषेक ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाये. लेकिन वह भी 16 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. वही इसके बाद टीम इंडिया में कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जिम्मेदारी संभाली. और दोनों ने इस मैच में तूफ़ान ला दिया है. बल्ले से कोहराम मचा दिया है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर ईशान ने टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाया. ईशान (Ishan Kishan) ने इस मैच इतिहास रच दिया है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शतक ठोकते रचा इतिहास

भारतीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में 42 गेंदों में शतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें वह अब भारत की तरफ से रोहित शर्मा के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद टी20 इंटरनेशनल में शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में ये भारत की तरफ से पांचवां सबसे तेज शतक है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 103 रन बनाकर आउट हो गये. तब तक उन्होने भारत के लिए वह सब कुछ कर दिए जो बड़ा अलक्ष्य खड़ा कर सके. इसके साथ-साथ उन्होंने अपने T20I करियर में पहली बार शतक भी ठोका.

ईशान ने एक ओवर में ठीक 29 रन

ईशान ने सिर्फ 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. स्पिनर ईश सोढ़ी को पूरी तरह से निशाना बनाया. उनके ओवर की शुरुआत वाइड से हुई, जिसके बाद ईशान ने लगातार 3 चौके जड़ दिए. फिर चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं पर एक और चौका और आखिरी गेंद पर फिर छक्का लगाकर ओवर को खत्म किया. इस तरह उन्होंने 6 गेंदों पर कुल 29 रन बटोरे, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

ALSO READ:IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप नही खेलेंगे तिलक वर्मा, टॉस के वक्त ही सूर्या ने कर दिया बड़ा ऐलान