Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

आईपीएल 2025 में, शनिवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता और 246 रनों का लक्ष्य काफी आसानी से हासिल किया और एक शानदार जीत हासिल कर ली। सनराइजर्स हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहें अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जिन्होंने रिकॉर्ड ब्रेक पारी खेली, लेकिन शतक लगाने के बाद उनके द्वारा दिखाया गया कागज़ चर्चा का विषय बन गया है।

Abhishek Sharma की तुफानी पारी

पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)  ने 55 गेंदों में 141 रनों की लाजवाब पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौंके और 10 छक्के लगाए। अभिषेक शर्मा की इस यादगार पारी ने सभी का दिल जीता, लेकिन शतक लगाने के बाद उन्होंने एक कागज़ दिखाया जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा जोरों शोरों से हो रही है।

क्या लिखा था कागज़ पर?

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)  ने इस कागज़ पर सनराइजर्स हैदराबाद के फैन्स के लिए संदेश लिखा था। अभिषेक शर्मा ने कागज़ पर लिखा था कि,” ये पारी सनराइजर्स हैदराबाद के ऑरेंज आर्मी के लिए समर्पित”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Sharma (@abhisheksharma_4)

अभिषेक शर्मा आईपीएल 2025 के पहले मैच से ये कागज़ लेकर आ रहे थे, लेकिन आखिरकार उन्होंने शतक लगाया और तब जाकर ये कागज़ उनको दिखाने का मौका मिला जिसकी पूरे सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा हैं।

 Abhishek Sharma ने युवराज और सूर्या को दिया श्रेय

अभिषेक शर्मा ने इस पारी का श्रेय अपने मेंटोर युवराज सिंह और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया हैं। अभिषेक शर्मा ने कहा कि,” मैं युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव दोनों से बात करता रहता हूं और उन्होंने मेरी काफी मदद की हैं। मैं उन दोनों को थैंक्यू बोलना चाहता हूं”।

Read More:6,6,6,6,6,6,6, 14 चौंके, 10 छक्के, 55 गेंदों में 141 रन, Abhishek Sharma ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाए कई रिकॉर्ड