टीम को लगा बड़ा झटका, रोहित-विराट के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, संन्यास लेते ही लगा दिया बड़ा आरोप
टीम को लगा बड़ा झटका, रोहित-विराट के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, संन्यास लेते ही लगा दिया बड़ा आरोप

साल 2025 खत्म होते ही क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है. टेस्ट क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. साल 2025 में तो भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित, विराट कोहली उन नामो में से थे जिन्होंने चौकाते हुए टेस्ट से सन्यास लेकर सबको चौका दिया था. अब एक और खलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान किया है. टीम के इस  खिलाड़ी ने अचानक सन्यास लिया और बड़ा आरोप भी लगा दिया है. आइये जानते है कौन वह खिलाड़ी जिसने अचानक संन्यास लिया है.

टीम को लगा बड़ा झटका, रोहित-विराट के बाद स्टार खिलाड़ी का संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने आकर संन्यास का ऐलान कर दिया. एशेज में आखिरी मैच में उस्मान ख्वाजा का नाम ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में शामिल है. टीम का ऐलान होने के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी उसमं ख्वाजा ने संन्यास का ऐलान करते हुए बता दिया है. सिडनी में उनका आखिरी मैच होगा. उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिए है और संन्यास के ऐलान के साथ ही ख्वाजा ने नस्लभेद के आरोप भी लगा दिए.

बता दें, अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान किया. इसके साथ ही ठीक 14 साल बाद उसी जगह उनका करियर खत्म होगा, जहां ये 2011 में शुरू हुआ था. ख्वाजा ने 2011 में भी जनवरी की शुरुआत में ही इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट से अपना करियर शुरू किया था.

ख्वाजा ने लगाये गंभीर आरोप

संन्यास के ऐलान के साथ ही ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने आरोप लगाया  और कहा-

“मैं एक अश्वेत क्रिकेटर हूं…मुझे कई मायनों में अलग महसूस हुआ है, जिस तरह से मुझसे बर्ताव किया गया, जिस तरह से चीजें हुईं. मुझे पीठ में जकड़न हुई (पर्थ टेस्ट के दौरान), जो मेरे नियंत्रण में नहीं थी. मगर जिस तरह से मीडिया और पुराने क्रिकेटर्स मुझ पर हमलावर हुए, मैं दो दिन तक वो बर्दाश्त कर सकता था लेकिन लगातार 5 दिनों तक मुझे ये सब झेलना पड़ा और ये मेरे प्रदर्शन को लेकर भी नहीं था.”

ख्वाजा को पहले मैच में फील्डिंग करते वक्त पीठ में दर्द हुई थी जिसके वजह से वह दोनों परियों में बैटिंग नहीं कर सके थे जिसके बाद उनको खूब अल्कोहना का शिकार होना पड़ा. उन्होंने कहा, “उन्हें आलसी कहा गया, उनकी तैयारियों पर सवाल उठाए गए, उन्हें खुदगर्ज कहा गया, जबकि कई अन्य खिलाड़ी भी गोल्फ खेलते हुए चोटिल हुए हैं लेकिन उन्हें कभी इस तरह से निशाना नहीं बनाया गया.”

ALSO READ:9.20 करोड़ के मुस्तफिजुर रहमान को IPL में बैन करने पर BCCI ने लिया बड़ा फैसला, आख़िरकार दिया बड़ा झटका