ASIA CUP में भारत की बम्पर जीत
वैभव का कोहराम, 14 छक्का से हिला दुबई, 234 रन से ASIA CUP में भारत की बम्पर जीत, मैच से पहले खौफ में पाकिस्तान

ASIA CUP अंडर 19 का आगाज आज शुक्रवार को किया गया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला UAE के खिलाफ दुबई के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान आयुष माहत्रे ने टॉस हार गए और UAE के कप्तान टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. 50 ओवर में हो रहे इस ASIA CUP में  भारतीय अंडर 19 टीम ने जबरदस्त शुरुआत की. इस मैच में भारत ने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया और UAE के गेंदबाज की जमकर पिटाई की उअर इसके बाद भारतीय टीम ने 433 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाया. जवाब में UAE की टीम 50 ओवर में 199 रन बनाया और भारत को 234 रन से बम्पर जीत मिली.

ASIA CUP U 19 में वैभव का कोहराम, 14 छक्का से हिला दुबई

ASIA CUP U 19 के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को जब पहला झटका कप्तान आयुष माहत्रे के रूप में लगा और वह 4 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन वैभव सूर्यवंशी का कोहराम जारी रहा. उन्होंने आरोन जार्ज के साथ की बेहतरीन साझेदारी बनाया. और वैभव ने तूफानी पारी खेलनी शुरू की. वैभव ने 95 बॉल पर 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली. और एक समय तक तो वह दोहरा शतक भी पूरा कर सकते है ऐसा लग रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश वह 200 भले ही नहीं पूरा कर सके.

उन्होंने इस दौरान दुबई के मैदान में 14 छक्के और 9 चौके लगाए. इसके अलावा एरॉन जार्ज और विहान मल्होत्रा ने भी अअर्धशतक ठोका. जार्ज ने 73 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली. इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं विहान मल्होत्रा ने 55 बॉल पर 69 रन ठोक दिए. इन मजबूत पारी के मदद से भारत 433 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया.

भारत को मिली 234 रन से बम्पर जीत, मैच से पहले खौफ में पाकिस्तान

ASIA CUP अंडर 19 में भारत के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE की टीम को शुरुआत बहुत तेज विकेट पतझड़ के तरह गिरे. 53 रन पर ही 6 विकेट गिर गए. ऐसा लग रहा था टीम ऑलआउट हो जाएगी लेकिन उसके बाद टीम ने पूरे 50 ओवर खेले मगर लक्ष्य के आसपास नहीं पहुँच सकी और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना सकी. भारत को 234 रन से जीत मिली.

अब भारत का अगला और महामुकाबला रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जायेगा. पाकिस्तान ने भी अपना पहला मुकाबला मलेशिया के खिलाफ बम्पर जीत हासिल की ऐसे में यह मुकाबला टक्कर का होगा.

ALSO READ:IND vs SA: अक्षर-गिल बाहर, इन 2 खिलाड़ी की एंट्री, तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI आया सामने