ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज इस बार फरवरी को 7 तारीख से शुरू होना है. वही इस साल वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. लेकिन इस वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की दिग्गाज कप्तान ने अपने देश को झटका दे दिया है. और वर्ल्ड कप से पहले संन्यास का ऐलान का घोषणा कर दिया है. बता दें, भारत इस बार पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का होस्ट देश है. वही हाल ही में भारत ने महिला वर्ल्ड कप होस्ट किया था जिसमे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंन बना था. अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने संन्यास का ऐलान किया है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान
महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार जून में होना है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलिसा हिली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मार्च 2026 के बाद वह संन्यास ले लेंगी. 35 वर्षीय खिलाड़ी भारत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगी. वह अपना आखिरी मुकाबला भारत में खेलना चाह रही है. बता दें, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के हठी मिली हर के कप्तान उनको इस हार को स्वीकार करना आसान नही था.
कप्तान हिली ने अपने बयान में कहा कि, “भारत के खिलाफ आने वाली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरी आखिरी सीरीज होगी. मुझे अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का जुनून है, लेकिन मैंने कहीं न कहीं अपने अंदर वह कॉम्पिटिटिव भावना खो दी है जिसने मुझे शुरुआत से क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित रखा था. इसलिए मुझे लगता है कि यह अब रिटायर होने का सही समय है”.
भारत दौरे पर होगा कप्तान आखिरी मैच, साल 2023 में बनी थी कप्तान
ऑस्ट्रेलिया कप्तान एलिसी की बात करे तो मैग लेनिंग की जगह उनको साल 2023 में कप्तान नियुक्त किया था. इंडिया सीरीज के T20I मैचों में नहीं खेलेंगी, जिससे की ऑस्ट्रेलिया साल के आखिर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर सके. वह वनडे सीरीज के मैच खेलेंगी और फिर 6-9 मार्च को पर्थ में होने वाले डे-नाइट मैच खेलकर अपने करियर का अंत करेंगी.
ALSO READ:ICC ने सुना दिया फैसला, टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश कहा खेलेगा अपना मुकाबला, आ गया फैसला
