भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ती टकरार कम नहीं हो रहा है. BCCI ने बांग्लादेश के प्रमुख गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को जब से IPL से बाहर करने के फैसला किया तब से ही दोनों देश के बीच टेंशन बढ़ रही है. बांग्लादेश ने पहले ICC को पत्र लिखकर टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेलने से मना ही कर दिया. और श्रीलंका में सारे मैच शिफ्ट करने का फैसला लिया है. वही अभी तक ICC ने कुछ साफ़ नहीं किया है कि बांग्लादेश का मैच कब कहा खेला जायेगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक और बड़ा फैसला किया है. उन्होंने अपने देश में IPL के लाइव प्रसारण पर ही बैन लगा दिया है.
बांग्लादेश में IPL बैन होने से BCCI को होगा कितना नुकसान?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने IPL के बैन करने का फैसला किया है. इस फैसले से भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कितना नुकसन होगा. क्या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का फैसला भारत के लिए बड़ा झटका है और कितना नुकसान है. इसका जवाब यही है इससे BCCI की कमाई पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. दरअसल, बांग्लादेश के IPL बैन करने से BCCI को मुश्किल से 1 या 2 प्रतिशत
का उकसन होगा वह भी इस साल और एडवर्टाइजिंग और बढ़ा कर यह बराबर कर सकती है. बात दें, BCCI ने 48390 करोड़ की ब्रॉडकास्टिंग का राईट वैकॉम 18 और डिज्नी को 2023-27 तक का मिला है. जिसमे बांग्लादेश के T sports चैनल को 5 साल के लिए वैकॉम 18 से हुआ होगा. ऐसे में भारत जिसमे 3 साल निकल चुके है और यह डील 2 प्रतिशत में 26 कारोड़ रुपये हो सकता है. ऐसे में महज 2 साल और बचा होगा जिसमे मुश्किल से 5 करोड़ का ही नुकसान भारत के ब्रॉडकास्ट कंपनी को होगा जिसे वह इस सा आराम से और जगह से नुकसान को बराबर कर सकता है.
BCCI के रेवेन्यु में कैसा होगा प्रभाव
बांग्लादेश के इस कदम से वह सिर्फ भारत से अपने रिश्ते खराब कर सकता है लेकिन BCCI को रेवेन्यु पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कई एक्सपर्ट भी यह कह चुके है आईपीएल के व्यूरशिप में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बांग्लादेश का पिछले सीजन मात्र 2 या 3 खिलाड़ी ही खेले थे ऐसे में इस साल बस एक खिलाड़ी ही खेल रहा था. जिससे भारत को व्यूरअशिप पर बड़ा असर नहीं हो सकता है.
