भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टकरार बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश एक के बाद एक भारत के खिलाफ कदम उठा रहा है. भारत में विरोध को देखते हुए मुस्ताफिर्जुर रहमान को आईपीएल से रिलीज करने का फैसला किया था. जिसके बाद से ही बांग्लादेश और भारत में टकरार बढती जा रही है. पहले बांग्लादेश बोर्ड ने ICC को चिठ्ठी लिखी और भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच को श्रीलंका में शोफ्त करने की मांग की.
इसके बाद उन्होंने यह साफ़ किया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह भारत का यात्रा नहीं करेगी. जिसके बाद से ICC भी अब चिंतित है और बांग्लादेश के मैच पर बड़ा फैसला सुना सकती है. इसके बाद बांग्लादेश के खेल मंत्रालय ने एक और बड़ा फैसला लेकर भारत को चोट पहुंचा रही है.
बांग्लादेश ने आईपीएल किया बैन
मुस्ताफिजुर को बैन करने के बाद बांग्लादेश ने टी20 विश्वकप भारत में खेलने से मना करने के बाद अब वह की सरकार भी इस विवाद में कूद चुकी है और आईपीएल को बांग्लादेश में बैन कर दिया है. बांग्लादेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ब्रॉडकास्ट और एडवर्टाइजमेंट पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है.
“बांग्लादेश सरकार के तरफ से 5 जनवरी को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में अधिकारियों ने पुष्टि की कि आईपीएल से संबंधित सभी ब्रॉडकास्ट और इवेंट कवरेज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं और अगले आदेश तक निलंबित रहेंगे. बयान में कहा गया है कि यह निर्णय ‘जनहित’ में लिया गया है.”
पाकिस्तान में भी बैन है आईपीएल, BCCI को होगा इतना घाटा
पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश ने भी आईपीएल बैन करने का अधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है. ऐसे में BCCI और लाइव करने वाले चैनल को कुछ घाटा हो सकता है. लेकिन बांग्लादेश कोई बहुत बड़ा मार्किट का हिसा नहीं था इसलिए. 50-200 करोड़ के बीच (विज्ञापन, सब्सक्रिप्शन और स्पॉन्सरशिप लॉस सहित) ही घाटा हो सकता है. यह कुल IPL राजस्व का बहुत छोटा हिस्सा (1% से कम) है.
