वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने टॉस के वक्त भारत से हाथ मिलाने को किया मना! अब बांग्लादेश बोर्ड ने बताया क्यों किया यह फैसला

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो चुका है. भारत ने कल अपना इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच खेला. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो विवाद बन गया. दरअसल मैच में एक बार फिर हैंडशेक को लेकर विवाद हो गया. मैच में दोनो टीम टॉस के लिए उतरी लेकिन टॉस के वक्त दोनों देश ने हाथ नही मिलाया. जिसके बाद यह खबर तेजी से फ़ैल गया. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप ग्रुप ए में दोनों टीम ने कप्तान टॉस के लिए हाथ नही मिलाया. लेकिन इन सब विवादों के पीछे का असली राज क्या है और बांग्लादेश ने हाथ क्यों नही मिलाया. खुद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा किया.

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने क्यों नहीं मिलाया भारतीय कप्तान से हाथ

बात दे, इस अहम् मुकाबले में बांग्लादेश के तरफ से 2 चीज देखने को मिली. पहले उन्होंने अपने कप्तान को टॉस के लिए ही नही भेजा. इसके बाद जो खिलाड़ी ने टॉस के लिए आया उसने भारतीय कप्तान से हाथ मिलाये बिना ही चला गया.जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाये. और पूरी तरह से आलोचना भी होने लगा. आइये जानते है क्या कहा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने. चारो ओर से घिरता देख बांलादेश क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया और कहा कि,

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया हाथ ना मिलाने का वजह

“बीमारी के कारण नियमित कप्तान अजीजुल हकीम टॉस में शामिल नहीं हो सके, और उप-कप्तान जावाद अबरार ने टीम का प्रतिनिधित्व किया. बीसीबी स्पष्ट करना चाहता है कि विपक्षी कप्तान से हाथ न मिलाना पूरी तरह से अनजाने में हुआ था और यह क्षणिक एकाग्रता में कमी के कारण हुआ था. विपक्षी टीम के प्रति किसी भी प्रकार का अनादर या अपमान दिखाने का कोई इरादा नहीं था.

आगे कहा कि,

“बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, क्योंकि क्रिकेट की भावना को बनाए रखना और प्रतिद्वंद्वी टीम का सम्मान करना किसी भी स्तर पर बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मूलभूत शर्त है, और टीम प्रबंधन को तुरंत इस संबंध में सूचित किया गया है. खिलाड़ियों को भी याद दिलाया गया है कि विपक्षी टीमों के साथ सभी बातचीत में खेल भावना, सौहार्द और आपसी सम्मान के उच्चतम मानकों को बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है.”

बता दें, बांग्लादेश खिलाड़ी से गलती से या जानबूझ कर हुआ लेकिन बोर्ड ने इस पर अपना सफाई तो पेश किया है.

ALSO READ:IND vs BAN: हार गया था भारत, विश्व कप में इस खिलाड़ी ने मचा दिया बवंडर, बांग्लादेश से छीन लिया जीता हुआ मैच, भारत की दूसरी जीत