बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. ICC के 24 घंटे अल्टीमेटम के बाद बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों के साथ मुलाक़ात और मीटिंग के बाद बोर्ड ने फैसला किया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज मीडिया के सामने आकर साफ़ कर दिया है वह भारत नहीं जाने वाले है और आईसीसी से अब भी अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने को कहा है. बांग्लादेश के खिलाफ ICC ने पहले ही साफ़ कर दिया है वेन्यु और शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा. बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना अब तय हो चुका है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.
बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी नाम लेगा वापस
बांग्लादेश ने भारत जाने से मना कर दिया है. बांग्लादेश ने यह भी कहा है यह ICC का नुकसान होगा. इधर बांग्लादेश के बाहर होते पाकिस्तान में हड़कंप मच चुका है. पाकिस्तान से ऐसी खबर आ रही थी बांग्लादेश के साथ खड़ा रहेगा और टी20 वर्ल्ड कप से नाम वापस ले लेगा. ऐसा खुद पाकिस्तान के दिग्गज मांग कर रहे है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टी20 विश्व कप केलिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. जबकि ये काम सात जनवरी तक हो जाना चाहिए था. लेकिन पाकिस्तान ने अब तक ऐसा नहीं किया है. पाकिस्तान अभी ऑस्ट्रेलिया से भी सीरीज खेलनी है उसके लिए भी टीम का ऐलान नही की.
खुद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज राशिद लतीफ़ ने कहा-
“अगर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत नहीं खेलते हैं तो आपका 50 परसेंट वर्ल्ड कप चला जाएगा. मौजूदा क्रिकेट सिस्टम को चुनौती देने के लिए यह शानदार मौका है. पाकिस्तान को कहना चाहिए कि वह बांग्लादेश के साथ है. उसे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से मना कर देना चाहिए. यह स्टैंड लेने का वक्त है. ऐसा करने के लिए आपका दिल मजबूत होना चाहिए.”
पाकिस्तान लेगा यह फैसला
पाकिस्तान बस एक या दो दिन में यह साफ़ कर देगा कि यह वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं. टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है. ऐसे में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका मिल सकेगा. हालाँकि पाकिस्तान यह बात जानता है कि यह विश्वकप बॉयकाट करके नुकसान नहीं उठाना चाहेगा.
ALSO READ:T20 World Cup से बाहर हुआ बांग्लादेश, ICC पर लगाया आरोप, पाकिस्तान भी करेगा टी20 वर्ल्डकप बॉयकाट
