बांग्लादेश के बाहर होते शाहिद अफरीदी ने भारत पर उगला आग, ICC पर लगाया पक्षपात का आरोप, कहा- 'भारत के लिए नियम नही..'
बांग्लादेश के बाहर होते शाहिद अफरीदी ने भारत पर उगला आग, ICC पर लगाया पक्षपात का आरोप, कहा- 'भारत के लिए नियम नही..'

ICC टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद बांग्लादेश से ज्यादा अब पाकिस्तान का रिएक्शन आ रहा है. वहा के PCB अध्यक्ष, वहां के पूर्व खिलाड़ी बांग्लादेश के बाहर होने के बाद जमकर भड़ास निकाल रहे है. और भारत को भी घसीट रहे है. PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तो यह बयान दिया वह टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के बारे में सोचेगा. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शहीद अफरीदी ने बयान दिया है. अफरीदी ने ना सिर्फ ICC पर बल्कि भारत पर भडास निकाली है.

शाहिद अफरीदी ने ICC पर भारत का नाम लेकर निकला भड़ास

शहीद अफरीदी ने ICC की निष्पक्षता को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारत का नाम लेकर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय का उदाहरण दिया, जब भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था.

शाहिद अफरीदी ने कहा, “बांग्लादेश और ICC इवेंट्स में भी खेल चुके एक पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर होने के नाते, मुझे ICC की अस्थिरता से निराशा हुई है. 2025 में आईसीसी ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान ना जाने की टीम इंडिया की मांग को स्वीकार कर लिया था. मगर वह बांग्लादेश के मामले में वैसा ही फैसला लेने से परहेज कर रहा है.”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बुनियाद निष्पक्षता और निरंतरता पर टिकी है. अफरीदी ने आईसीसी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेटर और फैंस भी सम्मान के हकदार हैं.

पाकिस्तान ने भी दी है धमकी

पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष ने धमकी तो दी थी लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना टीम का ऐलान कर दिया है टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है. हालाँकि अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. बांग्लादेश ने भारत की जगह टी20 विश्वकप से बाहर होना ही चुना है.

ALSO READ:IND vs NZ: टॉस जीतने के बाद सूर्या ने हर्षित को नही अर्शदीप को किया बाहर, किये 2 बड़े बदलाव, देखें प्लेइंग XI