बांग्लादेश ने भारतीय एंकर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से किया बाहर? भारतीय एंकर ने भारत पहुँच कर बताया असली सच
बांग्लादेश ने भारतीय एंकर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग से किया बाहर? भारतीय एंकर ने भारत पहुँच कर बताया असली सच

बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 का आयोजन हो रहा है. इस लीग में पाकिस्तान समेत कई देश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. इस लीग में पाकिस्तान की एंकर जैनब अब्बास के साथ भारत की महिला एंकर रिद्धिमा पाठक भी शामिल थी. लेकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला एंकर को अपने पैनल से बाहर कर दिया है. यह खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से चला. लेकिन इस खबर की असली सच क्या है इसका खुलासा खुद रिद्धिमा पाठक ने बयान कर दिया है. उन्होंने बताया असली सच्चाई.

बांग्लादेश ने भारतीय एंकर को किया बाहर? रिद्धिमा पाठक ने किया किया खुलासा

बांग्लादेश और भारत में बढ़ती ताना-तनी के बीच एक कहबर तेजी से वायरल होने लगी कि बांग्लादेश  क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय एंकर रिद्धिमा पाठक को BPL से बाहर कर दिया है. यह खबर तेजी से वायरल होने लेगी. लेकिन सच्चाई कुछ और थी और खुद एंकर ने असलियत का खुलासा किया है.

सोशल मीडिया पर इस खबर के आग की तरह फैलते ही खुद रिद्धिमा पाठक ने सामने आकर अपना पक्ष रखा है और इन खबरों का खंडन किया है. रिद्धिमा की माने तो उन्हें किसी ने निकाला नहीं बल्कि मौजूदा राजनीतिक माहौल के कारण उन्होंने खुद टी-20 लीग से अपना नाम वापस लिया है. उन्होंने कहा दोनों देश के बीच बढ़ती गतिरोध को देखते हुए वह सबसे पहले ओपने देश को चुना है और उन्होंने खुद अपना ना वापस ले लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ridhima Pathak (@ridhimapathak)

कौन है रिद्धिमा पाठक

इंस्टाग्राम पर रिद्धिमा के लगभग दो लाख फॉलोअर्स हैं. वह  सोनी स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स जैसे बड़े चैनल के एंकरिंग कर चुकी है.           वह आईपीएल में भी नजर आ चुकीं हैं और देश-विदेश में घूम-घूमकर एंकरिंग करती है.

ALSO READ:“या तो भारत में खेलो, या तो टी20 वर्ल्ड कप से…”, ICC ने दिखा दी बांग्लादेश की असली जगह, भारत में खेलने से मना करना पर