बांग्लादेश ने पार कर दी हद, टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं माना बांग्लादेश, ICC को दुबारा लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग
बांग्लादेश ने पार कर दी हद, टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं माना बांग्लादेश, ICC को दुबारा लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग

भारत और श्रीलंका में इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. लेकिन उसके पहले बांग्लादेश अपने जिद पर अड़ा हुआ है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में टी20 वर्ल्ड को खेलने से मना कर चुका है लेकिन इससे पहले यह खबर थी कि  जवाब में ICC ने इन मांगो को ख़ारिज कर दिया है. भारत ने बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर करने का फैसला लिया था तभी से बांग्लादेश भारत से बार-बार टकराने की कोशिश कर रही है. पहले पत्र पर जवाब देते हुए ICC ने यह मांग नहीं मानी नहीं कोई अधिकारिक जवाब दिया लेकिन बांग्लादेश ने कहा लगता है ICC हमारी मुश्किलों को नहीं समझ रहा है. और दुबारा पत्र लिख दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं माना बांग्लादेश, ICC को लिखा दुबारा पत्र

भारत में खेलने के लिए अभी तक बांग्लादेश राजी नहीं हुआ यह बात से संदाजा लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड कप होने में अब एक महीने का समय नहीं है और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को दुबारा पत्र लिखा है.

PTI से बातचीत में BCB से जुड़े एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल से चर्चा के बाद BCB ने ICC को दोबारा लेटर भेजा है. ICC ने सुरक्षा से जुड़ी आशंकाओं की जानकारी मांगी थी, जिन्हें BCB ने साझा किया है. हालांकि, उन्होंने उस लेटर में क्या लिखा है, उसका खुलासा नहीं किया.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कई मेंबर चिंतित

टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है. लेकिन बांग्लादेश अभी सी में उलझा है कि भारत में खेकना है या श्रीलंका में. बांग्लादेश की मांग भी जायज नहीं है. ऐसे में वहा मोहम्मद युनुस की अंतिरम सरकार में खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल जान बुझ कर मामला भारत से भिड़ने को तैयार है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में ही दो गुट में बटी हुई है.

एक धड़ा जहां आसिफ नजरुल के सख्त रुख का समर्थन कर रहा है, वहीं दूसरा गुट चाहता है कि ICC और भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत के रास्ते खुले रखें. इस गुट का मानना है कि अगर भारत में बांग्लादेश टीम के लिए बेहतर, पुख्ता और पूरी तरह सुरक्षित इंतजाम किए जाएं, तो समाधान निकाला जा सकता है.

ALSO READ:न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हुए तिलक वर्मा, जानिये तिलक की जगह किसे मिला मौका!