BCCI
BCCI ने वाशिंगटन सुन्दर के बाहर होते ही रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, पहली बार इस खिलाड़ी को इला मौका

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल है. भारत ने जैसे तैसे यह मैच तो जीत लिया लेकिन इस मैच में में एक बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर चोट की वजह से इस श्रृंखला से बाहर हो गये है. वाशिंगटन जब अपने कोटे का पांचवां ओवर डाल रहे थे तभी वह चोटिल हो कर गिर पड़े. और तुरंत उन्हें मैदान छोड़ कर जाना पड़ा.

भारतीय टीम के लिए यह झटका था. लेकिन बल्लेबाजी में जब उम्मीद की गयी वह नहीं उतरेंगे. फिर भारत को जीत मिलना मुश्किल दिख रहा था और तब वह केएल राहुल का साथ देने के लिए उतरे. और भारत को जीत भी मिली. लेकिन वह रन लेने में असहज महसूस कर रहे थे.

BCCI ने वाशिंगटन सुन्दर के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

मैच खत्म होने के बाद वाशिंगटन सुन्दर को स्कैन के लिए ले जाया गया. इसके बाद BCCI के तरफ से बताया गया कि वाशिंगटन अपनी बाईं पसली के निचले हिस्से में तकलीफ होने के कारण श्रृंखला में आगे नहीं खेल पाएंगे. अब उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. बता दें, टीम इंडिया में पहली बार सुन्दर की जगह आयुष बडोनी को टीम इंडिया में मौका मिला है.

BCCI ने बताया आयुष बडोनी दूसरे वनडे में उनके साथ जुड़ेंगे. वह टीम इंडिया की ड्रेसिंग रम पहली बार साझा करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को झटका

सुन्दर भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. भारत के तरफ से उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है. वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा है. ऐसे में यह भारत के लिए बड़ा वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका है.

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहलीकेएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयसअय्यर (उपकप्तान), रवींद्रजड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डीअर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी

ALSO READ:हारकर भी हर भारतीय का दिल जीत गए न्यूजीलैंड कप्तान माइकल ब्रेसवेल, कहा- “विश्व की नंबर 1 टीम को हमने…”