बीसीसीआई हर साल टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सालाना करार देती है, जिसमें उस साल टीम इंडिया के लिए खेलने वाले कुछ टॉप 20 से 25 खिलाड़ी शामिल होते हैं। उन भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) को बीसीसीआई 4 ग्रुप में रखती है जिसमें ए+, ए, बी, सी ग्रेड शामिल होते हैं। अब आज हम उन 2 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो पिछले एक साल से टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेले, लेकिन उनको बीसीसीआई से करोड़ों की कमाई हो रही है।
रजत पटीदार और शार्दुल ठाकुर कमा रहे हैं करोड़ों
आज हम जिन 2 भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) की बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी रजत पटीदार और शार्दुल ठाकुर है। रजत पटीदार और शार्दुल ठाकुर को बीसीसीआई ने 2024/2025 के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में रखा था जिसके तहत उन दोनों खिलाड़ियों को सी ग्रेड में रखा था और इनको 1 करोड़ रुपए मिल रहें हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों को वैसे पिछले एक साल से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है, लेकिन करार में पहले से होने के कारण इनको पूरे साल के 1 करोड़ रुपए मिले हैं जिससे दोनों की चांदी हो गई है।
इस बार होगी दोनों की छुट्टी
बीसीसीआई जल्द ही अपना 2025/2026 के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट जाहिर करने वाली हैं जिसमें से रजत पटीदार और शार्दुल ठाकुर इन 2 भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) की छुट्टी हो रही है। इन दोनों को अब टीम इंडिया में तुरंत मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
अब इन दोनों की जगह पर हर्षित राणा और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलने वाली हैं। श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम के अहम सदस्य हैं, तो हर्षित राणा भी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं।
Read More:टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरें की हुई घोषणा, इस महीने खेले जाएंगे 8 मैच