ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में होने में अब एक महीने से भी कम समय बचे है. ऐसे में अभी चर्चा वही पर रुकी हुई है कि बांग्लादेश के मुकाबले कहा खेले जायेंगे. बांग्लादेश का बोर्ड भारत में वर्ल्ड कप खेलने से मना करने के बाद अब कुछ और दिलचस्प खबरे आ रही है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के मैच कराने की इच्छा जताई है. जी हाँ भारत और श्रीलंका के बजाय पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का मैच कराना चाह रहा है. लेकिन इन सब पर ICC का क्या फैसला है. उससे पहले BCCI सचिव ने खुद साफ़ कर दिया कि बांग्लादेश का मैच कहा खेला जा सकता है.
बांग्लादेश अपने मुकाबले पाकिस्तान में खेलेगा
पाकिस्तान जो खुद चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट होकर दुबई में भारत के साथ मैच खेलने आता था. अब वह टी20 वर्ल्ड में बांग्लादेश का मैच होस्ट करना चाह रहा है. बांग्लादेश भी इसके इच्छा जाहिर कर रहा है. इस बीच BCCI ने सचिव ने बताया कि बांग्लादेश का मैच कहा खेला जायेगा.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आईएएनएस से कहा,
“बीसीसीआई को बांग्लादेश के मैचों को चेन्नई या कहीं और शिफ्ट करने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है और यह हमारे नियंत्रण से बाहर है. यह बीसीबी और आईसीसी के बीच का मामला है, क्योंकि आईसीसी ही गवर्निंग बॉडी है. अगर आईसीसी वेन्यू बदलने को लेकर कोई फैसला हमें बताता है, तो बीसीसीआई मेजबान के तौर पर जरूरी कदम उठाएगा. फिलहाल हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है,”
श्रीलंका में भी नहीं होगा बांग्लादेश का मैच
बीसीबी ने बताया कि उन्हें आईसीसी से जवाब मिला है और आईसीसी ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है. लेकिन ऐसी खबर आ रही है कि आईसीसी बांग्लादेश के मैचों के लिए वैकल्पिक वेन्यू पर विचार कर रहा है. ऐसा लगता है कि बांग्लादेश की पसंदीदा जगह श्रीलंका में उनके मैच होना संभव नहीं है. इसके बजाय चेन्नई और त्रिवेंद्रम कोलकाता और मुंबई के शुरुआती वेन्यू की जगह विकल्प के तौर पर सामने आ रहे हैं.
लेकिन BCCI सचिव ने इस बात से इंकार किया है. अब बांग्लादेश बोर्ड अपने खिलाड़ियों को तो संदेह में डाल रही है लेकिन साथ में अपने रिश्ते भी खराब करने पर अड़ गया है.
ALSO READ:BCCI ने वाशिंगटन सुन्दर के बाहर होते ही रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, पहली बार इस खिलाड़ी को मिला मौका
