Champions Trophy 2025 Winner: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होनी तय है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में खेला जायेगा लेकिन टीम इंडिया का सभी मैच पाकिस्तान में न होकर बल्कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना तय है. इस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ली है, जिसमे सभी 8 टीमें अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. वही इस बार अगर देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी के दावेदार भारत, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम पर किया जा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ख़िताब की जीत को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भविष्यवाणी की है. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर सिर्फ दो ऐसे टीम का चयन किया है, जो ये ख़िताब जीत सकते है. आइये जानते है डिविलियर्स ने ऐसी किन दो टीमों के नाम लिए है…
Champions Trophy 2025 एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भविष्यवाणी की है. डिविलियर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी विजेता को लेकर पहला नाम आस्ट्रेलिया का लिया है. डिविलियर्स ने आस्ट्रेलिया को लेकर भविष्यवाणी किया और कहा कि,
“इस टीम के पास खिताब जीतने का अच्छा चांस है. टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं. टीम ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. पैट कमिंस बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं. उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं और यह एक मजबूत टीम है जो खिताब जीत सकती है .”
वही डिविलियर्स (AB de Villiers) ने दुसरे विजेता का नाम साउथ अफ्रीका को बताया है. डिविलियर्स का मानना है कि साउथ अफ्रीका वह दूसरी टीम है जो चैंपियंस ट्रॉफी जीत हासिल कर इतिहास रच सकता है. साउथ अफ्रीका की टीम अब तक एक बार भी चैंपियंस ट्रॉफी नही जीती है. लेकिन डिविलियर्स का मानना है की वह इस बार ट्रॉफी जीत सकती है.