Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में सौपी है. भारत के साथ सभी मैच पाकिस्तान में न होकर दुबई में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगा. वही भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगा. आइये जानते है बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते है.

Champions Trophy 2025 में यशस्वी के जगह गिल होंगे ओपनर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भारत की शुरुआत मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी. वही टीम अपने पहले मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर बढ़त बनाना चाहेंगी. बता दे टीम को शुरूआती मजबूती देने के लिए रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने आ सकते है. दोनों बल्लेबाज भारत को कई मैच में अच्छी शुरुआत दिलाये है. लेकिन यशस्वी को टीम इंडिया पहले मैच में मौका नही देगी.

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मौका 

वही टीम का मिडिल आर्डर की बात करे तो नंबर तीन पर विराट कोहली आएंगे. कोहली का मनपसंदीदा जगह है, विराट ने नम्बर तीन पर अच्छी बल्लेबाजी किये है और रनों का अम्बार लगाये है. नम्बर चार पर श्रेयस अय्यर आ सकते है. नंबर पाँच की बात करे तो टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मोर्चा संभाल सकते है. इसके अलावा नंबर 6 पर तेज गेदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या नजर आयेंगे.

Champions Trophy 2025 में इन गेंदबाजो के साथ उतरेगा भारत

भारतीय टीम के गेंदबाजी की बात करे तो रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को जोड़ी साथ में दिख सकती है. वही तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के साथ मोहम्मद शमी एक साथ खेलते हुए दिख सकते है.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह,  रवींद्र जडेजा.

Read More: कुलदीप- शमी की वापसी, नितीश हुए बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI ने मजबूत भारतीय टीम का किया ऐलान