ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत पाकिस्तान से हुई. 8 साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) कर रही है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, इस दौरान 6 देश पाकिस्तान गये हैं, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया और अपने मैच दुबई में खेल रही है. भारतीय टीम (Team India) ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है.
पाकिस्तान में आए दिन आतंकवादी और हथियारबंद आम जनता पर अटैक करते रहते हैं. पाकिस्तान में मंगलवार देर रात दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने लाहौर जा रही एक बस पर अटैक कर दिया और इस दौरान 7 यात्रियों को मौत के घाट उतार दिया है.
हमलवारो ने बस रोका, आईडी देखी और मार दी गोली
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर वकार खुर्शीद आलम ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि
“लगभग 40 हथियारबंद लोगों के समूह ने कई बसों और वाहनों को रोका, सात यात्रियों को बस से बाहर निकालने और उन्हें गोली मारने से पहले राष्ट्रीय पहचान पत्रों की जांच की.”
क्षेत्र के सहायक आयुक्त खादिम हुसैन ने इस दौरान कहा कि
“सभी सात पीड़ित मध्य पंजाब प्रांत से थे, हत्याएं बरखान को पंजाब के दक्षिणी शहर डेरा गाजा खान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई है. किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और हत्याओं के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है.”
पाकिस्तान में चल रही है ICC Champions Trophy 2025
पाकिस्तान में इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) खेली जा रही है और जिस तरह की घटना घटी है, इसके बाद से सभी देशों के खिलाड़ी सुरक्षित महसूस नही कर रहे होंगे. भारतीय टीम ने इन्ही सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जबकि पाकिस्तान ने भारत को बुलाने की हर संभव कोशिस की.
अब इस घटना के बाद भारतीय टीम का फैसला सही साबित हो रहा है. पाकिस्तान में जिस तरह का माहौल है उससे खिलाड़ी भी सुरक्षित नही है, इससे पहले भी पाकिस्तान में खिलाड़ियों पर हमला हुई है. 2008 में पाकिस्तान में श्रीलंका टीम के बस पर हमला हुआ था, जहां खिलाड़ी बाल-बाल बचे थे, वहीं कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें गोली भी लगी थी, जिसके बाद सभी देशों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था.