ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऐलान हो गया है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी. वही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नही हुआ है. हालांकि, आईसीसी ने टीम का ऐलान 12 जनवरी को कर सकती है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. वही इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम में पहली बार ऐसे तीन खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते है जो वनडे विश्व कप 2023 का हिस्सा भी नही रहे है. आइये जानते है इन खिलाड़ियों के बारे में….
1. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) विश्व कप 2023 का हिस्सा नही रहे है. बता दे यशस्वी को वनडे फोर्मेट में अभी तक डेब्यू करने का मौका ही नही मिला है, लेकिन टेस्ट मैच और टी 20 में जायसवाल ने डेब्यू कर अपनी परफोर्मेंस से जगह भी पक्का कर चुके है. ऐसे में यशस्वी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मौका मिल सकता है.
यशस्वी साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, और तो और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन इन्ही के नाम है, जिसमें एक शतक भी शामिल था, ऐसे में यशस्वी को वनडे फोर्मेट में डेब्यू कर सकते है.
2. अर्शदीप सिंह
टीम इंडिया में अगर टी20 फोर्मेट में सबसे बेस्ट तेज गेंदबाज की बात करे तो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम टॉप पर रहता है. टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप खेलते हुए दिखाई दिए थे और उनका योगदान भी अच्छा रहा है. अर्शदीप वनडे में डेब्यू तो किये लेकिन ज्यादा मैच अभी तक नही खेल सके है. अर्शदीप ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 8 वनडे मैच ही खेले हैं, जिसमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में अर्शदीप को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए चुना जा सकता है।
3. ऋषभ पंत
बात करे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तो कार एक्सीडेंट के बाद लगभग डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहे लेकिन जिस तरह से वापसी करते हुए देखा गया ऐसे में लग रहा है चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए वह टीम का हिस्सा बन सकते है. बता दे कि ऋषभ आईपीएल 2024 में क्रिकेट मैदान पर शानदार वापसी किये, इसके बाद पंत को टी20 विश्व कप 2024 में भी खेलते हुए देखा गया, तब से पंत टीम के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में वह टीम का हिस्सा बन सकते है.
Read More : IPL 2025 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के लिए शेयर किया Video, सामने आई बड़ी वजह