CSK Playoffs Scenario:आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत उस तरह नहीं रही जैसी उनके फैंस ने सोची थी। एमएस धोनी की मौजूदगी और ऋतुराज गायकवाड़ की नई कप्तानी में उम्मीदें बहुत थीं, लेकिन नतीजे अब तक दिल तोड़ने वाले रहे हैं। अब जब लीग का दूसरा हाफ करीब है, सवाल ये उठता है कि क्या CSK अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी रह सकती है?
कैसी रही अब तक की शुरुआत?
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई। लगातार चार हार जिसमें पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार भी शामिल है ने CSK को पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में धकेल दिया है। फिलहाल टीम के पास सिर्फ 2 अंक हैं और उनका नेट रन रेट -0.889 पर पहुंच गया है। ऐसे में CSK Playoffs Scenario को ज़िंदा रखने के लिए हर मैच अब करो या मरो जैसा बन चुका है।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे?
IPL इतिहास बताता है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंक जरूरी होते हैं, यानी CSK को अपने बचे हुए 9 मैचों में कम से कम 7 जीत दर्ज करनी होगी। ये लक्ष्य आसान नहीं है क्योंकि टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स से दो मुकाबले खेलने हैं और इसके अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस से एक-एक मैच खेलना है। 2 से अधिक हारें चेन्नई को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती हैं।
कहां है उम्मीद की किरण?
हालांकि आंकड़े भले ही निराश करें, लेकिन CSK के पास अनुभव की ताकत है। एमएस धोनी, जडेजा और अश्विन जैसे धुरंधरों के साथ और चेपॉक में घर वापसी का फायदा उन्हें एक एक जरूरी बढ़त दिला सकता है। उनकी “स्पिन-टू-विन” रणनीति को पिचों से सहयोग नहीं मिला है, लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा, स्पिन का असर भी बढ़ेगा। अगर CSK अपने घरेलू मैचों में जीत का सिलसिला शुरू कर दे और कुछ कड़े मुकाबलों में उलटफेर कर दे, तो प्लेऑफ का सपना अभी भी जिंदा है।
Read More:इन 2 खिलाड़ियों ने एमएस धोनी और रोहित शर्मा की मेहनत पर फेरा पानी, चेन्नई और मुंबई के बने दुश्मन