टूटा है गंभीर का घमंड, हार के बाद मुंह छिपाते आये नजर वीडियो वायरल, हैंडशेक करते हुए गंभीर का गुस्सा हुआ वायरल
टूटा है गंभीर का घमंड, हार के बाद मुंह छिपाते आये नजर वीडियो वायरल, हैंडशेक करते हुए गंभीर का गुस्सा हुआ वायरल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस भी जीता. टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम का दबदबा उस तरह का नजर नहीं आ रहा है. टॉस जीतने के बाद मजबूत गेंदबाजी से लेकर बेहतरीन बल्लेबाजी लाइनप के बावजूद भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में फैंस के साथ क्रिकेट के दिग्गज भी यही सवाल उठा रहे है. बल्लेबाजी का क्रम क्यों बिगाड़ा जा रहा है.

गंभीर पर खड़े हुए सवाल. बल्लेबाजी को कर रहे चौपट

टी20 में भारतीय टीम बहुत ही मजबूत मानी जाती है. भारतीय टीम के पास एक से एक बढ़ के खिलाड़ी है जो कभी भी मैच का रुख पलट दे. लेकिन हर कोई गंभीर से यह सवाल करना चाह रहा है इस बड़े मैच में नंबर 3 पर अक्षर पटेल को क्यों भेजा वह भी उन्होंने 21 गेंद खेलकर 21 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में जब भारतीय टीम 213 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब यह हार में एक बड़ी वजह बना. जब नंबर 3 पर अक्षर को भेजा है.

तब भारत के पास ऊपर भेजने के बहुत विकल्प थे लेकिन अक्षर जिनका बल्ले से रन निकलते हुए नहीं दिख रहा है. उनका भेजा गया. धीर-धीरे मैच हाथ से निकलता गया.  गंभीर के इस एक्सपेरिमेंट ने टीम इंडिया की बैटिंग को और चौपट कर दिया. बैटिंग ऑर्डर में लगातार बदलावों के बाद अब फिर गंभीर कटघरे में हैं.

टूटा है गंभीर का घमंड, हार के बाद मुंह छिपाते आये नजर, देखे वीडियो

फैंस ने कोच गंभीर पर कई सवाल खड़े किये. हार के बाद गंभीर के चेहरे से हाव-भाव साफ़ नजर आ रहा है. उनका गुस्सा में दिख रहा है. लेकिन वनडे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जिस तरह सवालों के जवाब दे रहे है वह भी साफ़ दिख रहा है, लेकिन भारत कोई भी सीरीज क्लीन स्वीप नहीं कर पा रही है. टेस्ट में क्लीन स्वीप हुआ लेकिन भारत साउथ अफ्रीका का अब क्लीनस्वीप करने में नाकामयाब दिख रहे है. मैच के बाद उनका विडियो भी वायरल हुआ है जिसमे साफ़ दिख रहा है उनका घमंड टूट रहा और गुस्सा चहरे पर नजर आ रहा है.

यहां देखें विडियो

ALSO READ:6 6 6 6 6 6 6…14 छक्का 8 चौका, दुबई में वैभव सूर्यवंशी नाम का आया तूफ़ान, 171 रन ठोक एशिया कप में रच दिया इतिहास