virat kohli gautam gambhir
विराट कोहली से क्यों बात नहीं करते है हेड कोच गौतम गंभीर? खुद बैटिंग कोच ने कर दिया खुलासा

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है लेकिन अभी टीम इंडिया अभी वनडे सीरीज खेल रही है. भारत आज अपना दूसरा वने मुकाबला खेलेगा. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत वनडे सीरीज खेल चुका है. वनडे मुकाबले में अब फैंस के बीच ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है क्योकि भारत के दो दिग्गज रोहित और विराट (Virat Kohli ) अब ना टेस्ट ना टी20 बस वनडे फ़ॉर्मेट के खिलाड़ी है. ऐसे में भारतीय फैंस का इनका इन्तजार तो होता ही है. लेकिन इस बीच हेड कोच गौतम गंभीर का रोहित-विराट (Virat Kohli) से कोई बातचीत नहीं होती यह खबर भी तेजी से फैलने लगी है.

Virat Kohli -रोहित और गंभीर के बीच नही ठीक, बैटिंग कोच ने दिया जवाब

Virat Kohli -रोहित और गंभीर एक दूसरे से बात नही करते, दोनों के रिश्ते में खटास आ चुका है. यह सब खबरे अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा बटोरती है लेकिन इन बातो में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद हेड कोच गौतम गंभीर के सहयक बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने ड्रेसिंग रूम की अन्दर की खबरो का खुलासा कर दिया है.

बैटिंग कोच ने कहा कि,

“वे रणनीति बनाते हैं. अब जब दोनों एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं तो वे चाहते हैं कि भारत हर मैच जीते. दोनों के पास इतना अनुभव है कि वे बाकी खिलाड़ियों के साथ अपने विचार शेयर करते हैं और चर्चा करते हैं. वे गौतम के साथ वनडे फॉर्मेट पर बात करते हैं और दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिए हमारी रणनीति पर भी. अक्सर मैं वहां होता हूं और अगर मैं सुन रहा हूं तो वे अपना अनुभव शेयर करते हैं. मैं उन्हें हमेशा बात करते हुए देखता हूं. सोशल मीडिया पर आप कई चीजें देखते हैं, लेकिन मैं देखने से बचता हूं. जहां से मैं देखता हूं, वहां बहुत कुछ पॉजिटिव है.”

अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं दिया जवाब

उन्होंने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि Virat Kohli  और रोहितअगले साल विश्वकप की भी तैयारी कर रहे है. और कोच भी उनसे इस तैयारी को लेकर डिस्कसन करते रहते है. बैटिंग कोच ने कहा कि टी20 विश्वकप के बाद से ही गेंदबाजी वाली टीम को 35 और 50 ओवर में के बीच में एक नई गेंद दी जाती है. इस नई गेंदब को देखते हुए हम टीम की नई रणनीति तैयार कर रहे है.

ALSO READ:बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और ICC के बीच हुई मीटिंग, लिया गया यह फैसला! ICC ने कहा- “बांग्लदेश को टी20 वर्ल्ड कप में..”