टीम इंडिया के कोच गंभीर और भविष्य में बनने वाले कप्तान शुभमन गिल की एक विचित्र तुलना हो रही है। खासकर जब बात इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों की हो, तो आंकड़े और प्रदर्शन दोनों अहम भूमिका निभाते हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शुभमन गिल में से किसका प्रदर्शन इंग्लैंड में रहा है ज्यादा दमदार?
Gautam Gambhir थे इंग्लैंड में नाकाम
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत के लिए कई मैचों में हीरो साबित हुए हैं। उनका टेस्ट करियर शानदार रहा है, जहां उन्होंने 44.18 की औसत से रन बनाए हैं। लेकिन जब बात इंग्लैंड की आती है, तो उनका रिकॉर्ड बहुत निराशाजनक है। गंभीर ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वो सिर्फ 127 रन ही बना सके हैं। उनका औसत मात्र 12 का रहा, जो उनके करियर की तुलना में काफी नीचे है। दिलचस्प बात ये है कि इंग्लैंड में उनका आखिरी टेस्ट मैच ही उनके करियर का अंतिम मैच साबित हुआ।
शुभमन गिल को भी आंकड़े नहीं दे रहे साथ
वहीं, दूसरी ओर शुभमन गिल हैं जो रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के दावेदार माने जा रहे हैं। गिल ने अब तक इंग्लैंड में सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 88 रन बनाए हैं। उनका औसत भी सिर्फ 14 का रहा है। यानी प्रदर्शन के मामले में वो भी अब तक खुद को इंग्लैंड में साबित नहीं कर पाए हैं।
कौन है बेहतर?
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब कोच बन चुके हैं, ऐसे में वो अपने इंग्लैंड के आंकड़े तो नहीं बदल सकते, लेकिन गिल के पास अभी समय और मौके दोनों हैं। जहां गंभीर की बल्लेबाजी इंग्लैंड में फ्लॉप रही, वहीं गिल के पास अभी भी खुद को वहां साबित करने का मौका है। अगर गिल को कप्तानी मिलती है और वो इंग्लैंड में रन बनाते हैं, तो वह न केवल अपने आंकड़े सुधार सकते हैं, बल्कि खुद को एक सक्षम खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर सकते हैं।