Hardik Pandya
Hardik Pandya

आईपीएल 2025 का मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहा मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का बयान, जिसने ना सिर्फ टीम के जज्बे की तारीफ की, बल्कि हार की अहम वजहों पर भी खुलकर बोले।

“हमने पूरी ताकत से लड़ा, लेकिन 150 का विकेट नहीं था” : हार्दिक

मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, “मुझे लगता है हमने बतौर टीम काफी अच्छा मुकाबला किया, हम लगातार संघर्ष करते रहे। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये 150 रन का विकेट नहीं था। हम कम से कम 25 रन पीछे रह गए।” मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए, जो एक समय मुकाबले के लिहाज़ से संतोषजनक स्कोर लग रहा था। लेकिन गुजरात ने DLS नियम के तहत लक्ष्य का पीछा करते हुए अंत में 3 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। हार्दिक ने माना कि बल्लेबाज़ी में 25 रनों की कमी टीम पर भारी पड़ी।

Hardik Pandya: “गेंदबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन किया”

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी टीम के गेंदबाज़ों की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “बॉलर्स ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी, इसका उन्हें पूरा श्रेय जाता है। कुछ कैच छूटे, जो आमतौर पर भारी पड़ते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने हमें उतना नुकसान नहीं पहुंचाया।” उन्होंने टीम के जुझारूपन की भी तारीफ की और कहा कि हर खिलाड़ी ने मैदान पर 120 प्रतिशत दिया। मुंबई के खिलाड़ियों ने भले ही स्कोर कम बनाया हो, लेकिन गेंदबाज़ी और फील्डिंग में उन्होंने हार नहीं मानी।

बारिश और गीला मैदान बना चुनौती

मैच के दौरान बारिश भी खेल में बाधा बनी। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, “पहली इनिंग में मैदान गीला नहीं था, लेकिन दूसरी इनिंग में बारिश आती रही जिससे गेंदबाज़ी में मुश्किलें आईं। फिर भी हमने खेल को पूरा करने का प्रयास किया।” उनके इस बयान से साफ झलकता है कि वे हार को स्वीकार जरूर कर रहे हैं, लेकिन टीम के हौसले पर गर्व भी जता रहे हैं।

Read More:गुजरात और आरसीबी के बीच पहले नंबर के लिए हुई जंग तेज़, मुंबई की बढ़ी टेंशन