आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ मुंबई ने अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की, लेकिन असली कहानी तो उस खिलाड़ी की है जो आंख पर चोट के बावजूद मैदान में उतरा और टीम की जीत का हीरो बन गया।
ट्रेनिंग सेशन में लगी चोट, फिर भी हार नहीं मानी हार्दिक पांड्या ने
मैच से एक दिन पहले अभ्यास के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आंख के ठीक ऊपर बॉल लगी, जिससे उन्हें गंभीर चोट पहुंची। हालांकि उनकी आंख सुरक्षित रही, लेकिन चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें 7 टांके लगाने पड़े।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक ने आंख के ऊपर पट्टी बांधी और अगले ही दिन बिना किसी हिचक के मैदान में उतरने का फैसला किया। एक कप्तान का ऐसा साहस और समर्पण टीम को नई ऊर्जा देता है, और हार्दिक पांड्या ने यही किया।
चोट के बावजूद बल्ला और गेंद दोनों से चमके हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने न सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ाया, बल्कि खुद मैदान में कमाल का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 23 गेंदों में 48 रन की विस्फोटक पारी खेली और राजस्थान के बल्लेबाजों को तोड़ने के लिए 1 विकेट भी झटका। उनके हर शॉट में आत्मविश्वास और हर गेंद में आक्रामकता दिखी। आंख के ऊपर पट्टी लगी होने के बावजूद हार्दिक पांड्या की हिम्मत डगमगाई नहीं, बल्कि उन्होंने सबको दिखा दिया कि कप्तान का जज्बा क्या होता है।
मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत
217 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। रिकलटन (61), रोहित शर्मा (53) और सूर्यकुमार यादव (48*) के साथ हार्दिक पांड्या की 48* रनों की पारी ने टीम को मज़बूती दी। जवाब में राजस्थान 117 रन पर सिमट गई और मुंबई ने 100 रन से जीत दर्ज की। इस जीत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी, साहस और प्रदर्शन तीनों ने एक साथ जलवा बिखेरा।
Read More:मुंबई इंडियंस पहुंची टॉप पर, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 से हुई बाहर, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल