ICC Champions Trophy 2025
ICC Champions Trophy 2025

Bangladesh Squad ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी को शुरू होगा जिसके लिए 12 जनवरी तक सभी टीमों को अपनी टीम की घोषणा करनी होगीं . वही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश ने अपने 15 सदस्यीय टीम में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को शामिल नही किया है.

बांग्लादेश, चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का अपना शुरूआती मैच 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ खेलेगा. वही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की कमान नजमुल हुसैन शान्तो को सौपी है. अब देखना है बांग्लादेश को कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो अपनी टीम को कहा तक पहुचाते है.

शाकिब अल हसन नही है टीम के हिस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन को टीम में शामिल नही किया है. जिसका कारण है कि शाकिब अल हसन अपने गेंदबाजी एक्शन के दूसरे परीक्षण में असफल रहे, जिसके बाद उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है. वही शाकिब टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम 

नजमुल हुसैन (कप्तान), सौम्य सरकार, तनजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदउल्लाह, जेकर अली एनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद , तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

Read More : IPL 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज !