टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से ही टीम इंडिया के फैंस ICC Champions Trophy 2025 जीतने का सपना संजोने लगे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद भी टीम इंडिया के फैंस की उम्मीद जगी हुई है। जिसके कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट अब अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मैदान पर उतारना चाहती है। जिसमें हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
टीम इंडिया ने शुरू की ICC Champions Trophy 2025 की तैयारी
आईसीसी का अगला सबसे बड़ा इवेंट पाकिस्तान में ICC Champions Trophy 2025 खेला जाना है। जहाँ पर टीम इंडिया जाने को तैयार नहीं है, जिसके कारण ही इनके सभी मुकाबले अब यूएई में आयोजित हो सकते हैं। जिसके कारण ही टीम इंडिया इसको ध्यान में रखकर ही अपने स्क्वाड का चयन करेगी।
इस इवेंट की तैयारी अभी से ही टीम इंडिया ने शुरू कर दी है। जिसका आयोजन फरवरी और मार्च में होना है। जहाँ पर भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलने वाला है। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ज्यादा से ज्यादा आलरांउडर खिलाड़ियों को मौका देने वाली है।
जिसमें हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, रियान पराग, रवींद्र जडेजा और वाशिगंटन सुंदर का नाम शामिल है। जिसमें हार्दिक पांड्या को दोबारा टीम का उपकप्तान बनाया जाएगा। वहीं कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही रहने वाली है। स्पिन गेंदबाजी में आलरांउडर खिलाड़ियों को साथ देने के लिए कुलदीप यादव मौजूद रहेंगे।
तेज गेंदबाजी में दिखेगा बड़ा बदलाव
कप्तान रोहित शर्मा ICC Champions Trophy 2025 को जीतकर फैंस को एक और बड़ी खुशी देना चाहते हैं, जिसके कारण जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी की वापसी तय नजर आ रही है। जिसके अलावा गौतम गंभीर अपने फेवरेट हर्षित राणा को भी टूर्नामेंट में मौका दिलाने की तैयारी में हैं।
बल्लेबाजी में शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नजर आने वाले हैं। जिन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत को जगह मिलना तो अभी से ही पक्का नजर आ रहा है।
यहाँ पर देखें ICC Champions Trophy 2025 में भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रियान पराग, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, वाशिगंटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।