ICC Champions Trophy 2025
ICC Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने को जिसमें आठ टीमे शामिल है वही इन टीमों में से सिर्फ पाँच टीम ने ही अपनी टीम का ऐलान किया है. वही बीसीसीआई ने भी अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नही किया है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पाँच टेस्ट मैच में कई दिग्गज के फॉर्म पर सवाल उठे है. जिसमे विराट का बल्ला भी खामोश रहा है.  जिसको लेकर टीम में चिंता का विषय बना हुआ है.

अब चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में  कोहली का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। वहीं अब कोहली को फॉर्म में कैसे वापस लाये इसके लिए पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी राय दी है। आइये जानते है….

ICC Champions Trophy 2025 में शोएब अख्तर ने बताया कैसे करे विराट वापसी 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) विराट कोहली के फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि,

“अगर विराट कोहली को जगाना है तो उनको बता दीजिए कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है। बहुत सारे खिलाड़ी जो फॉर्म में नहीं हैं, वे फॉर्म में वापस आ जाते हैं।”

बता दे टी20 वर्ल्ड कप में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी करते हुए अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाये थे, जिसके बाद पकिस्तान उन्हें भुला नही सकता है. ऐसे में पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने आगे कहा कि,

“दोनों टीमें प्रबल दावेदार हैं। उनके बीच कड़ी टक्कर होनी चाहिए और यह एक हाई स्कोरिंग मैच होना चाहिए। भारत एक मजबूत टीम है और जसप्रीत बुमराह अपनी तरह की टीम है। मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली और बुमराह को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता हूं, लेकिन मैं वास्तव में पाकिस्तान को जीतते हुए देखना चाहता हूं।”

20 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. जहां टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा वही अगर भारत और पकिस्तान का महामुकाबला 23 फरवरी को होगा. वही इस मैच का करोड़ो फैन्स को बेसब्री से इन्तजार रहता है.

Read More : Champions Trophy 2025 : रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग ? शुभमन गिल को छोड़ इस खिलाड़ी का नाम हुआ फाइनल