ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने में अब गिनती के दिन बचे हुए है. भारत और श्रीलंका इस बार वर्ल्ड कप होस्ट कर रही है. लेकिन इस टूर्नामेंट में विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा है. बांग्लादेश ने अचानक से टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेलने से मना कर दिया है. ICC के बार-बार मीटिंग के बावजूद बांग्लादेश ने अड़ियल रवैया अपनाया हुआ है.
बांग्लादेश अभी तक तैयार नही हुई है वह अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने को लेकर कह रही है. वही ICC ने 21 तारीख तक अंतिम समय दिया और भारत में खेलने को फैसला करने को कहा है. लेकिन बांग्लादेश ने अपना स्टांस नहीं बदला है. अब इस मामले में पाकिस्तान कूद गया है.
भारत के खिलाफ एक साथ हुए पाकिस्तान-बांग्लादेश, icc को लिखा पत्र
पाकिस्तान ने अब अपना ड्रामा शुरू कर दिया है. ICC इस मामले में आज फैसला लेती लेकिन पाकिस्तान ने ICC को पत्र लिखा है. वह बांग्लादेश के समर्थन करने उतरी. साथ ही PCB ने सभी बोर्ड के सदस्यों को ईमेल भी किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को औपचारिक तौर पर ईमेल लिखकर बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने बांग्लादेश के रुख का समर्थन करते हुए आईसीसी से ईमेल में कहा है कि बीसीबी का भारत में न खेलने का फैसला सही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पीसीबी ने आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्यों को भी अपने ईमेल की सीसी में रखा है.
ICC पर पाकिस्तान बनाएगी दबाव
बात दें, ICC आज फाइनल निर्णय करेगी. लेकिन उस मीटिंग से पहले पाकिस्तान ने पत्र लिखकर दबाव बनाने की कोशिश की है. लेकिन शायद ही अब ICC अपना रुख बदले. इसलिए ICC आज बनाग्लादेश को बाहर करती है तो नए टीम का ऐलान भी कर सकती है. स्कॉटलैंड की मौज हो सकती है.
