"या तो भारत में खेलो, या तो टी20 वर्ल्ड कप से...", ICC ने दिखा दी बांग्लादेश की असली जगह, भारत में खेलने से मना करना पर
"या तो भारत में खेलो, या तो टी20 वर्ल्ड कप से...", ICC ने दिखा दी बांग्लादेश की असली जगह, भारत में खेलने से मना करना पर

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 से आगाज फरवरी को 7 तारीख को होनी है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार और  राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए भारत में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ फैसला लिया और बांग्लादेश के प्रमुख गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने का फैसला किया. इस फैसले के विरोध में बांग्लादेश ने सीधे-सीधे भारत पर एक के बाद के एक कदम उठाया. अपने देश में आईपीएल प्रसारण पर बैन लगा दी. वही ICC को पात्र लिखकर भारत में खेलने से मना कर दिया. ऐसे में अब ICC के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी.

“या तो भारत में खेलो, या तो टी20 वर्ल्ड कप से…”,, ICC ने सुना दिया फैसला

बाग्लादेश के इस रुख पर कि अचानक टी20 वर्ल्ड कप श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग बिलकुल जायज नहीं थी. जब सारा शेड्यूल सब कुछ तैयारी हो चुका था. ऐसे में अचानक बांग्लादेश के मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग पर ICC पर सबकी निगाहें थी. अब ICC ने फैसला सुना दिया है. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2026 में वेन्यू बदलने की बांग्लादेश की मांग को आईसीसी (ICC) ने खारिज कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग रखी थी, लेकिन आईसीसी ने साफतौर पर कहा है कि बांग्लादेश को टूर्नामेंट खेलने के लिए भारत ही आना होगा. अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसके फिर अंक कटेंगे.

“या तो भारत में खेलो, या तो टी20 वर्ल्ड कप से…”,, ICC का फैसला

दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, “मंगलवार को आईसीसी और बीसीबी के अधिकारियों के बीच एक वर्चुअल मीटिंग हुई. इस बैठक में आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया कि मैचों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. आईसीसी ने बीसीबी को दो टूक लहजे में कहा है कि बांग्लादेश की सीनियर मेंस टीम को अपने निर्धारित मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करना ही होगा. अगर टीम ऐसा नहीं करती है, तो उसे अपने अंकों का नुकसान उठाना पड़ेगा.”

बता दें, बांग्लादेश भारत में अपने टीम को खतरा बताया था लेकिन ICC ने ऐसा कोई कहता नहीं देखा और अपने फैसले पर कायम है. हालाँकि अभी ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के तरफ से कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

ALSO READ:BCCI झुकेगा या बांग्लादेश? टी20 वर्ल्ड कप भारत में ना खेलने पर ICC ने उठाया बड़ा कदम, बांग्लादेश को लगा झटका