IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर सीरीज शुरू होनी है. अगले महीने में ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर भारत टी20, वनडे के बाद टेस्ट मैच भी खेली. हालाँकि केवल एक मैच की टेस्ट खेली जाएगी. इसके लिए आज BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. वही इसके पहले ही टी20 और वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो  चुका है जिसमे एक बदलाव किया गया. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम में नए चेहरे देखें को मिले है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टेस्ट

6 मार्च से शुरू हो रहे पर्थ के मैदान में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच खेला जायेगा. जिसके लिए टीम का ऐलान हुआ और इस टीम में पहली बार 5 खिलाड़ी टेस्ट के लिए चुना गया है. इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इन 5 खिलाड़ियों का नाम है प्रतिका रावल, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और सायली सतघरे वे पांच खिलाड़ी हैं जो पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है. इस टेस्ट सीरीज में हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान चुनी गयी है. वही उपकप्तान स्मृति मंधाना है. शेफाली वर्मा भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे

ALSO READ:IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी, 2 मैच बाद सबसे घातक खिलाड़ी की हुई, देखें