IND vs BAN: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया. पहला मैच USA के खिलाफ जीत हासिल इस मैच में भारतीय टीम टॉस हार गयी. बांग्लादेश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का न्योता दिया. IND vs BAN अंडर 19 विश्वकप में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा बेहतरीन शुरुआत हासिल नहीं कर सकी.
हालाँकि IND vs BAN फिर भी भारत के बल्लेबाज ने लड़ाई जारी रखी और पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में ही पूरी टीम 238 रन बनाकर आउट हो गये है. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांलादेश जीत के करीब पहुंची लेकिन भारत के शेरो ने उनके मुंह से जीत छीन लिया. और
कप्तान फ्लॉप वैभव और अभिज्ञान ने बचायी लाज,
IND vs BAN मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंडर 19 भारतीय टीम ने बहुत जल्दी ही एक के बाद एक अपने विकेट गंवा रहे थे लकिन इस बार वैभव ने सूझ बुझ से बल्लेबाजी की और रन भी बटोरे. उनका साथ देने के लिए अभिज्ञान कुंडू ने वैभव का बेहतरीन साथ दिया. दोनों ने भारत को ना सिर्फ मुश्किल परिस्थिति से निकाला बल्कि वैभव के आउट होने के बाद अभिज्ञान ने जिम्मेदारी संभाली और भारत को एक अच्छा लक्ष्य के तरफ खड़ा किया.
वैभव सूर्यवंशी ने 72 रन की पारी खेल कर आउट हुए. वहीं, अभिज्ञान ने 80 रन बनाए. इसके अलावा किसी बल्लेबाज ने टिक कर रन नहीं बनाये. और इस तरह से भारत ने IND vs BAN के मैच में 238 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
हार गया था भारत इस खिलाड़ी ने अचानक पलट दिया मैच
भारतीय टीम के लिए यह लक्ष्य बचाना मुश्किल हो गया था. बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम ने बेहतरीन शुरुआत हासिल की. हालाँकि पहला झटका लगने के बाद उन्होंने अपनी पारी को धीरे मजबूत साझेदारी बनाकर एक समय लक्ष्य के करीब पहुँच रहे थे लेकिन तभी बारिश ने खला डाला मैच रुक गया. तब तक बांग्लादेश ने 17.2 ओवर में दो विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे. बारिश के बाद DLS के अनुसार बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का लक्ष्य मिला जिसमे बांग्लादेश ने पहले 90 रन बना चुकी थी और विकेट भी उनके हाथ में था खुद कप्तान किनिगाहे टिक गयी थी.
IND vs BAN में विहान ने झटके 4 विकेट, जीत ली हारी हुई बाजी
लेकिन तभी बारिश के बाद पहला ओवर डालने आये विहान मल्होत्रा ने पहले ओवर से ही गेम पलट दिया और विकेट कहता डाले इसके बाद वह रुके नही और अकेले एक के बाद एक 4 विकेट झटके. जिसे भारत को जीत का सुंगंध आने लगा था. वही बाकी खिलन पटेल ने बांग्लादेश के बाकी खिलड़ी आउट किया. खिलन ने 2 विकेट लिए. और भारत ने जी एक वक्त इस मैच को हार चुकी थी लेकिन विआं ने अपने खेल से जीत हासिल कर ली.
