IND vs BAN: भारत का इस साल एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. इस साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत का कई देश से टूर्नामेंट होना है. इसी क्रम में भारत और बांलादेश के बीच भी मुकाबले खेले जायेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ भारत (IND vs BAN) को साल 2025 में ही दौरा था लेकिन बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए दोनों देश ने बातचीत कर इस सीरीज (IND vs BAN) रद्द कर दिया था. लेकिन एक बार फिर दोनों देश के बीच नए सीरीज का शेड्यूल ऐलान हो चुका है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने है. अब बांग्लादेश बोर्ड ने खुद इस सीरीज की तारीख का ऐलान कर दिया है.
IND vs BAN के बीच सीरीज का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच वनडे और टी20 के लिए सीरीज का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश दौरे पर भारत अगस्त में करेगी. रिपोर्ट के अनुसार 28 अगस्त को भारत बांग्लादेश पहुँच जाएगी. वही वनडे सीरीज के बात करे तो
पहला वनडे 1 सितम्बर, दूसरा 3 और तीसरा वनडे 6 सितम्बर को खेला जायेगा. वही टी20 सीरीज की बात करे तो पहला मैच 9 सितंबर को होगा, दूसरा मैच 12 सितंबर और तीसरा टी20 13 सितंबर को खेला जायेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच यह शेड्यूल खुद बांग्लादेश ने अपने कैलेंडर में ऐलान कर दिए है.
यशस्वी-अभिषेक को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज (IND vs BAN) में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में बदली हुई टीम नजर आ सकती है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. कई पूर्व दिग्गज भी यही मानते है की यशस्वी जैसा बल्लेबाज को केवल एक फोर्मेट में खिलाना बेहद ही अन्य्याय है और उनको टी20 में दुबारा मौका देना चाहिए. यशस्वी अब तक टी20 से ही शुरुआत किये थे और बेहतरीन बल्लेबाजी करते थे लेकिन अब उनको मौका नही मिल सका है. बांग्लादेश के खिलाफ यशस्वी की टी20 में एंट्री हो सकती है. वही उनके साथ बांग्लादेश दौरे पर अभिषेक शर्मा ओपन कर सकते हैं.
मयंक यादव की एंट्री, इन खिलाड़ियों को मौका
बांग्लादेश टी20 सीरीज में अभी काफी समय बचा है ऐसे में भारत अपने तेज गेंदबाजी में बदलाव करना चाहेगा. इसलिए सबसे पहला नाम मयंक यादव का आता है. मयंक यादव भारत के टी20 में डेब्यू कर चुके है. लेकिन फिटनेस की वजह से टीम में लगातार मौका नही मिल सका था. लेकिन वह लगातार BCCI के NCA में फिटनेस पर मेहनत कर रही है. मयंक एक बार फिर भारत की गेदबाजी धार मजबूत करते दिख सकते है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 (IND vs BAN) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ALSO READ:तिरंगे की जगह फलस्तीन का झंडा लगाकर बल्लेबाजी करने पहुंचा स्टार खिलाड़ी, बोर्ड ने निकाल दी पूरी हेकड़ी
