Team India की इस समय बात करे तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, बता दे आस्ट्रेलिया में टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज में दोनो टीम 3 मैच खेल चुकी है जिसके सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत आस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) की मेजबानी करनी है, जहां आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के पहले टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है.
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस दौरान 5 टी20 और 3 वनडे सीरीज खेलेगी . इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम ने अभी तक टीम का ऐलान नही किया है, लेकिन जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकती है.
Team India के कप्तान होंगे Jasprit Bumrah
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करे तो वह पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. रोहित का प्रदर्शन देखा जाए तो कुछ समय से वनडे और टेस्ट मैच में बेहद खराब चल रहा है, पिछले कुछ समय से रोहित अपने प्रदर्शन को लेकर काफी निराश भी है. ऐसे में देखा जाए तो भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जल्द ही टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) से पहले जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए वनडे फ़ॉर्मेट में नजर आ सकते हैं. वहीं अगर टी20 की कप्तानी की बात करे तो टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में बनी रहेगी.
इन खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में वापसी
भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वनडे में वापसी हो सकती है, जिसमे रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के अलावा हार्दिक पंड्या का नाम शामिल हो सकता है. ये सभी खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 से पहले ही वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते हुए दिखे थे. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया में इनकी वापसी हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.