IND vs ENG

IND vs ENG: भारत इस साल की शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप के साथ करेगी. हालाँकि उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से आगाज करेगा. एक महीने चलने वाली ICC टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत का इंडियन प्रीमियर लीग चालू हो जायेगा. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम का सीधे मई के बाद सीरीज खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत का IND vs ENG टी20 सीरीज सीधे अब इंग्लैंड से होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज खेला जायेगा. आइये जानते है इस साल कितनी बदल जाएगी टीम इंडिया.

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG ) के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज (IND vs ENG) 5 मैच और वनडे सीरीज का 3 वनडे मैच खेला जायेगा. इस सीरीज में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ होना है यानी टी20 वर्ल्ड  कप का यह पहला सीरीज होगा. इस सीरीज की शेड्यूल की बात करे तो पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 मैच 1 जुलाई को खेला जयेगा. उसके वाद 4 जुलाई, 7, 11 और 15 जुलाई को खेला जायेगा. ये मुकाबले डरहम, मैनचेस्टर, नॉटिंघम, ब्रिस्टल और साउथेम्प्टन जैसे प्रतिष्ठित वेन्यूज पर खेले जाएंगे. 

सूर्या की छुट्टी, वैभव की एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की स्क्वाड की बात करे तो 2026 में बिलकुल अलग दिख सकती है. भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG ) के बीच 5 मैच की सीरीज के लिए सबसे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पद से छुट्टी हो सकती है. खबरों की माने तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी से छुट्टी होना तय हो चुका है. वह टी20 वर्ल्ड कप में भले ही कप्तान बनाये जा रहे हो लेकिन प्रदर्शन उनका बेहद खराब है. ऐसे में इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी जानी तय है.

वही अब भारतीय टीम को नया ओपनर मिलना तय है. ऐसा नहीं है की भारत को इसकी जरूरत है लेकिन जिस तरह से वैभव सूर्यवंशी खेल रहे है अब उनका ज्यादा देर तक बाहर रखना मुश्किल है. इस सीरीज में अनुमान है वैभव की एंट्री हो जाएगी.

गेंदबाजी में मयंक यादव की एंट्री

साल 2026 में भारतीय टीम के गेंदबाजी में मयंक यादव का जगह पक्का हो सकता है. मयंक यादव बेहतरीन गेंदबाज है. वह चोट से भले ही ज्यादा मैच नही खेल सके है. लेकिन जब भी मौका मिला उन्होंने साबित किया है और बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. रफ्तार के साथ विकेट लेने की भी क्षमता है.

IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

वैभव सूर्यवंशी, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुन्द, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:बांग्लादेश ने पार कर दी हद, टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं माना बांग्लादेश, ICC को दुबारा लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग