दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India ने इतिहास रच दिया। टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक जड़ने वाले Sanju Samson और Tilak Varma को अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज में खेलते हुए नहीं नजर आयेंगे। उनकी जगह टीम में इन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, जोकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभायेंगे।
Team India करेगी अपने शतकवीर खिलाड़ियों को बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India अपने प्रमुख खिलाड़ियों को ही मौका देगी। इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में तरजीह दी जाएगी। जिसके कारण ही सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ही नजर आने वाले हैं।
जिसके कारण ही पिछले 5 मैच में 3 शतक जड़ने वाले संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके अलावा नंबर 3 पर अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलेंगे। जिसके कारण बैक टू बैक शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा को भी टीम से बाहर कर दिया जाएगा।
कप्तान सूर्यकुमार यादव तो Team India का हिस्सा होंगे ही। रमनदीप सिंह की जगह शिवम दूबे का कमबैक होने वाला है। हार्दिक पांड्या अपनी जगह टीम में बरकरार रखेंगे। जबकि मैच फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ही खेलने वाले हैं।
गेंदबाजी में भी होने वाला है बड़ा बदलाव
बात अगर Team India की गेंदबाजी की करें तो अक्षर पटेल अपनी जगह बरकरार रखेंगे। इसके अलावा रवि बिश्नोई और वरूण चक्रवर्ती की भी जगह पक्की ही रहने वाली है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह का खेलना अभी से ही पक्का नजर आ रहा है। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले मंयक यादव की भी फिट होते ही वापसी होने वाली है।
इसके अलावा अब हर्षित राणा को भी दोबारा टी20 टीम में मौका दिया जाएगा, जोकि फिलहाल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। भारतीय सरजमीं पर सीरीज खेला जाना है, जिसके कारण ही वाशिगंटन सुंदर भी दोबारा टीम में नजर आयेंगे। राणा की तरह सुंदर भी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा हैं।
यहाँ पर देखें टी20 सीरीज के लिए Team India
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिगंटन सुदंर, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मंयक यादव, हर्षित राणा।