IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया है. जहां टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है और कप्तान का यह फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132 रन ही बना सकी. जो टीम इंडिया ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल कर ली.
इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. टीम के ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली, संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की विस्फोटक शुरुआत के वजह से भारतीय टीम ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया.
IND vs ENG : बटलर ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस हारने के बाद इंग्लैंड (IND vs ENG) बल्लेबाजी करने उतरी, जहा इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों के सामने टीक नही सकी. और पहले ही ओवर में अर्शदीप ने फिल साल्ट को बिना खाता खोले वापिस पवेलियम लौटा दिया. वही बेन डकेट मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद हैरी ब्रूक और जोस बटलर के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई और फिर वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक को 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेज दिया और बटलर ने हार नही माना और क्रीज पर बने रहे. और फिर इंग्लैंड (IND vs ENG) का लगातार एक छोर से विकेट गिरते गया.
लियाम लिविंगस्टोन खाता भी नही खोल सके वही जैकब बेथल ने 7 रनों का योगदान दिया. जोस बटलर ने 44 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली. अंत में जोफ्रा आर्चर ने 12 और आदिल रशीद ने 8 रनों का योगदान दिया, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 132 रनों पर आलआउट हो गई.
संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के खेली तूफानी पारी
इंग्लैंड के 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. संजू सैमसन के बल्ले से दुसरे ओवर में 22 रन निकले. संजू ने 20 गेंद खेल 4 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बना कर आउट हो गए. उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव आये और बिना खाता खोले वापिस चले गए. और फिर टीम इंडिया का 41 रन पर 2 विकेट हो चुके थे. उसके बाद तिलक वर्मा आये अभिषेक का साथ देने और अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी और सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ दिया.
Abhishek Sharma weaving magic and how! 🪄
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs #TeamIndia | #INDvENG | @IamAbhiSharma4 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5xhtG6IN1F
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 79 रन बनाए, जो टीम को जीत के करीब पहुचा दिए थे और भारत को सिर्फ 8 रनों की जरूरत थी, जबकि 48 गेंद शेष थे.अभिषेक के आउट हो जाने के बाद हार्दिक पंड्या आये और 4 गेंदों में 3 रन बनाए, तो तिलक वर्मा के बल्ले से 16 गेंदों में 3 चौके की मदद से 19 रनों की मैच जिताऊ पारी निकली.
भारतीय टीम (IND vs ENG) ने ये मैच 12.5 ओवर में 7 विकेट से इस मैच को जीतकर 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा को उनके 79 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
Read More : चेक बाउंस मामले में इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, जाने क्या है पूरा माला