भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 वनडे मैच खेला जाना है. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 11 जनवरी से खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है जिसकी तारीख भी 3 और 4 जनवरी को होना है. 3 वनडे के बाद भारत को 5 टी20 मैच भी खेलना है. अगले साल का पहला सीरीज भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) शुरू होना है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का यह सीरीज खेला जाना है ऐसे में तैयारी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण सीरीज साबित होने वाला है.
वनडे में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा उसको लेकर रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हो रहे है. इस सीरीज हार्दिक-बुमराह को मौका नहीं मिलेगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI किसी तरह से इंजरी का रिस्क नहीं लेना चाहेगी.
रिंकू सिंह ने खटखटाया वनडे का दरवाजा
IND vs NZ वनडे टीम में अब एक और नाम सबसे बड़ा दांवेदार बन गया है. वह है रिंकू सिंह जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने अब तक 3 मुकाबले में 236 रन कूट दिए है और शतक भी जड़ा है. रिंकू का वनडे में डेब्यू तो हो गया है. 2023 में वनडे में डेब्यू करने के बाद से रिंकू को आखिरी मुकाबला दिसंबर 2023 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था. हालांकि, सेलेक्टर्स अब रिंकू सिंह की वनडे टीम में वापसी करा सकते हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में जिस तरह से बेहतरीन बल्लेबाजी की है उनका टीम इंडिया में चयन हो सकता है.
गिल कप्तान, ईशान की वापसी
भारतीय टीम में शुभमन गिल को कप्तानी जिम्मेदारी मिलना तय है. गिल साउथ अफ्रीका सीरीज से गर्दन की चोट किव झ से बाहर हुए थे अब न्यूजीलैंड वनडे (IND vs NZ) में एक बार फिर कप्तान बनेंगे. टीम इंडिया में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत का बाहर होना तय माना जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंत की जगह ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है. ईशान वनडे में बेहद ही घातक प्लेयर माने जाते है. लेकिन निजी वजहों से अब तक वह टीम इंडिया से लम्बे समय से दूर रहे है. लेकिन अब टी20 के बाद वनडे में भी उनको मौका मिल सकता है.
IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
