भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच अब वनडे और टी20 सीरीज शुरू होने वाला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 5 टी20 मैच खेलना है तो उससे पहले 3 वनडे मैच खेलना है. यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो जाएगी. भारत का पहला मैच वडोदरा में खेला जायगा. वही भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका से भी 3 वनडे मैच खेला था. जिसमे भारत क्लीन स्वीप करने में कामयाब नहीं हो सकी थी. अब अगला लक्ष्य न्यूजीलैंड से वनडे (IND vs NZ) सीरीज होगा. इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. आइये जानते है किन खिलाड़ियों को मिला मौका और कौन बना कप्तान.
IND vs NZ वनडे-टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) वनडे सीरीज और टी20 के लिए न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ अपने दोनों स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टी20 में मिचेल सेंटनर को कप्तान बनाया गया है तो वही वनडे में उनकी गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे, और उनके साथ डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, विल यंग और हेनरी निकोल्स जैसे खिलाड़ी को वनडे में मौका मिला है. वही टी20 में काइल जैमीसन और मिचेल सेंटनर एक बार फिर न्यूजीलैंड के लिए खेलते नजर आएंगे, इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में लम्बे समय बाद इंजरी के बाद वापसी हुई है. बता दें, केन विलियमसन भी वनडे सीरीज (IND vs NZ) का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल SA20 की वजह से केन विलियमसन वनडे सीरीज में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
टी20 टीम में विकेटकीपिंग के लिए डेवोन कॉनवे को चुना है वही वनडे में उनको मौका नही दिया है. वहीं सेंटनर को सिर्फ T20 टीम में शामिल किया गया है.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वॉड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग
न्यूजीलैंड का टी20 स्क्वॉड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवोन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी
ALSO READ:Delhi Capitals ने अपने नए कप्तान का नाम किया ऐलान, 25 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मत
